Search

डीएवी बरकाकाना के प्री प्राइमरी के बच्चों ने प्लास्टिक का किया बहिष्कार

प्लास्टिक की बनी टीफिन और वाटर बोतल का भी प्रयोग नहीं करेंगे Ramgarh : डीएवी बरकाकाना के एलकेजी एवं यूकेजी के बच्चों ने प्लास्टिक की थैलियों का बहिष्कार एवं कपड़े के थैलों का प्रयोग करने का प्रण लिया. बच्चों ने दो-दो थैले अपने घर से बनवाकर लाए और एक-दूसरे से अदला-बदली की. बच्चों से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्लास्टिक की थैलियों से होने वाले हानियों को विभिन्न माध्यम से सुनकर एवं जानकर उसके प्रयोग को बंद करना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने प्लास्टिक के उपयोग को कम से कम करने का बीड़ा उठाया है. बच्चों से जब यह पूछा गया कि वह यह कार्य कैसे करेंगे तो उन्होंने कहा कि वे अपने माता-पिता, भाई-बहन को बाजार जाते समय कपड़े का थैला देंगे और खुद भी उनके साथ जाने पर इसका ध्यान रखेंगे. वे प्लास्टिक की बनी टीफिन और वाटर बोतल का भी प्रयोग नहीं करेंगे. उसके स्थान पर धातू के बने वस्तु का प्रयोग करेंगे और उसे प्रोत्साहित भी करेंगे. हजारीबाग">https://lagatar.in/category/jharkhand/north-chotanagpur-division/hazaribagh/">हजारीबाग

की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एक बच्चे ने कहा कि उसने अपनी मां से फ्रीज के पानी की जगह घड़े के पानी का उपयोग करने का आग्रह किया है. बच्चों का यह जज्बा सचमुच में देश के भविष्य को लेकर देश के भविष्य की सोंच को प्रदर्शित करता है. बच्चों के इस जज्बे को देखकर विद्यालय की प्राचार्या सह क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. उर्मिला सिंह ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि हमारे देश का भविष्य सुरक्षित हाथों में जाएगा. जो पूरे विश्व के लिए मार्ग दर्शक साबित होगा. इसके अलावे वर्ग नवम से बारहवीं के सौ छात्रों ने चित्रकला कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने अपने चित्रों के माध्यम से वन महोत्सव, उसका महत्व और वनों के संरक्षण की आवश्यकता पर अपनी कल्पनाओं को कागज में उकेरा. इसे भी पढ़ें : फॉलोअप">https://lagatar.in/followup-bulldozer-on-the-well-of-death-officers-are-imposing-responsibility-on-each-other/">फॉलोअप

: मौत के कुएं पर चला बुलडोजर, अधिकारी एक-दूसरे पर थोप रहे जिम्मेदारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp