Search

प्रतिभा सम्मान समारोह में डीएवी हेहल के विद्यार्थी-अभिभावक हुए सम्मानित

Ranchi : डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल के सभागार में इस वर्ष सीबीएसई द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति-पत्र व उनके माता-पिता को शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि शिक्षा सचिव राजेश कुमार शर्मा द्वारा इन्हें सम्मानित किया गया. कहा कि शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल निजी या सरकारी विभागों में उच्च पदों पर आसीन होना ही नहीं, बल्कि श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना है. आप सभी ने बहुत मेहनत कर अच्छे अंक प्राप्त किए हैं. ये माता-पिता एवं शिक्षकों के लिए गौरव की बात है. आप सभी आगे चलकर ऐसे विषयों का चुनाव करें जो 40 वर्षों तक जीविकोपार्जन में काम आए. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/heh1.jpg"

alt="" width="1280" height="851" />

छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया जाना ही चाहिए- सिन्हा

विद्यालय के प्राचार्य सह-सहायक क्षेत्रीय अधिकारी झारखंड जोन-बी एमके सिन्हा ने कहा कि छात्र-छात्राओं को उनके प्रयासों के लिए प्रोत्साहित किया जाना ही चाहिए. मौके पर एसके सिन्हा प्राचार्य डीएवी गांधीनगर, वीके पांडेय प्राचार्य डीएवी बरियातू, टीपी झा प्राचार्य डीएवी खूंटी, किरण यादव प्राचार्य नीरजा सहाय डीएवी रांची, एसके मिश्रा प्राचार्य एसआर डीएवी पुंदाग, बीपी रॉय प्राचार्य डीएवी खलारी, विकास कुमार कैरियर काउन्सलर, वरिष्ठ शिक्षक सतीश सिन्हा, एके अमरेश, एनके दुबे, ओपी गोयल, मौसमी मजुमदार, अनुराधा सिंह, अनुश्री सिन्हा,अनुपमा रानी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- बीएयू">https://lagatar.in/bau-gets-recognition-from-icar-vice-chancellor-expressed-happiness/">बीएयू

को आईसीएआर से मिली मान्यता, कुलपति ने खुशी जाहिर की
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp