Search

DAV कपिलदेव के पूर्व प्रिंसिपल एमके सिन्हा जमशेदपुर से गिरफ्तार

Ranchi : यौन शोषण का आरोप लगने के बाद फरार चल रहे डीएवी कपिलदेव के पूर्व प्रिंसिपल एमके सिन्हा को जमशेदपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. रांची पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए रविवार को एमके सिन्हा को गिरफ्तार किया है. बता दें कि यौन शोषण का आरोप लगने के बाद एमके सिन्हा फरार चल रहे थे. इस मामले में अरगोड़ा थाने में मामला दर्ज हुआ है. इसे भी पढ़ें-राज्यसभा">https://lagatar.in/rajya-sabha-elections-aditya-sahu-will-be-bjp-candidate-delhi-leadership-announced/">राज्यसभा

चुनाव : आदित्य साहू होंगे बीजेपी उम्मीदवार, दिल्ली नेतृत्व ने की घोषणा

रामगढ़ में भी यौनशोषण का लग चुका है आरोप

बताया जा रहा है कि एमके सिन्हा पर पहले भी आरोप लग चुके हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर पुलिस में मामला दर्ज नहीं होने के चलते उस समय कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी. एमके सिन्हा ने अपना करियर रामगढ़ जिले के गिद्दी इलाके के डीएवी से शुरू किया था. वहां भी इनके ऊपर यौन शोषण के आरोप लगे, लेकिन वहां से उनका दूसरी जगह ट्रांसफर कर दिया गया. एमके सिन्हा अपनी पावर की धौंस देकर कर्मचारियों को डरा कर रखता थे. आवाज उठाने वालों को नौकरी से निकाल देने की धमकी भी देते थे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp