Bokaro: डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2024 में डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा के बच्चों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर विद्यालय का परचम लहराया है. लगातार तीसरी बार वॉलीबॉल U-14 एवं U-19 नेशनल चैंपियन का खिताब जीता. वॉलीबॉल U-14 के विराट कुमार यादव, प्रिंस यादव, अथर्व कुमार, बादल कुमार एवं राजवीर यादव ने उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश एवं फाइनल में पंजाब को हराकर राष्ट्रीय विजेता बना. वहीं U-19 में मुकेश यादव, समीर हुसैन, हरप्रीत, अमीर हम्ज़ा और अबूजार फैजी ने उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब एवं फाइनल में जम्मू एंड कश्मीर को हराकर डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स के चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.
बालिका वर्ग में U-17 क्रिकेट टीम के विजेता झारखंड बना. जिसमें डीएवी कथारा के दो छात्राए ईशा कुमारी एवं पूजा कुमारी शामिल थी. इन्होंने आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश एवं फाइनल में पंजाब को हराया. U-19 खो खो खेल में डीएवी कथारा के आशीष यादव, मनीष यादव, देव कुमार, कृष्ण यादव ने उत्तर प्रदेश और बिहार को हराकर कांस्य पदक जीता. वूशु में 65-70 वर्ग किलोग्राम में कक्षा नवम का छात्र अयान आदिब ने जम्मू कश्मीर, हरियाणा के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए कांस्य पदक जीता. वहीं 44-48 वर्ग किलोग्राम में अभिषेक प्रसाद ने हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर के खिलाड़ियों को हराकर कांस्य पदक जीता.
कक्षा 12वीं की छात्रा अदिति कुमारी ने 1500 मीटर रेस में रजत पदक एवं 800 मीटर रेस में कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया. विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक सह विद्यालय के अध्यक्ष संजय कुमार ने विजेता विद्यार्थियों को पदक एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. विद्यालय के प्राचार्य सह झारखंड जोन जी के निदेशक विपिन राय ने महाप्रबंधक महोदय को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया एवं विद्यालय के इस प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी.
इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक श्री पीएन चौधरी,श्रीमति शर्मिला ठाकुर , श्रीमती रेखा कुमारी धर्म गुरु श्री टी एम पाठक, अरविंद क्षा,संजय कुमार सिंह, मंतोष कुमार, रंजीत सिंह, जयपाल साव, शैलेंद्र कुमार, बिना कुमारी, आराधाना सिंह, मधुमल्लिका उपाध्याय, रितेश कुमार, राकेश पाण्डे, अतुल सिंहा, संजय महतो, जय प्रकाश गिरी, आलोक कुमार सिंह, नीरज सिन्हा, सुधांशु यादव, विमलेश कुमार, अमरनाथ यादव, राहुल कुमार, शिव प्रकाश सिंह, ममता पात्रा, ओशिन, सुमन कुमारी, आशा कुमारी, पुष्पांजलि राव, नेहा कुमारी, नीलम कुमारी, बबली कुमारी, राखी राणा, निकिता कुमारी, अदीब अहमद, विकास कुमार, पिंटू दुबे, केके पांडे, दीपक कुमार सिंह, शंकर तिवारी, अनिर्बान दास, लाल बाबू प्रसाद यादव, दीपक श्रीवास्तव, विजय वर्मा,शुभम कुमार, सुमन पाण्डे, चंचल कुमार सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – करण अडानी का बड़ा ऐलान, पांच सालों में राजस्थान में करेंगे 7.5 लाख करोड़ निवेश
[wpse_comments_template]