Search

डीएवी स्कूल ने फीस न देने पर रिजल्ट रोका, अभिभावकों का हंगामा, सीओ पर धमकी देने का लगाया आरोप

Bokaro : बोकारो">https://bokaro.nic.in/hi/">बोकारो

के सेक्टर 4  स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल  प्रबंधन की कथित मनमानी के खिलाफ आज अभिभावकों ने जमकर बवाल काटा. बताया जा रहा है कि छात्रों को फीस बकाया रहने के कारण स्कूल रिजल्ट नहीं दे रहा है. इसे लेकर अभिभावकों में काफी आक्रोश है. अभिभावकों के हंगामे को देख स्कूल प्रबंधन ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी. मौके पर चास सीओ भी पहुंचे. इसे भी देखें :

सीओ पर प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों को खदेड़ कर मारने का आरोप

अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल पहुंचते ही सीओ ने प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों को खदेड़ कर मारने की बात कह दी. इसके बाद अभिभावक और आक्रोशित हो गये. इधर एक शिक्षक ने मामले को कवर करने गये पत्रकारों पर मुकदमा करने की धमकी दे डाली. इसे भी पढ़े :कड़ी">https://lagatar.in/advocate-union-voting-begins-amid-tight-security-strict-monitoring-is-being-done/39955/">कड़ी

सुरक्षा के बीच अधिवक्ता संघ का मतदान शुरू, हो रही है कड़ी निगरानी

तनाव को देखते हुए स्कूल के बाहर पुलिस तैनात

इस बारे में जब सीओ से पूछा गया कि क्या उन्होंने अभिभावकों को खदेड़कर मारने की धमकी दी, उन्होंने कहा कि जो लोग लॉ एंड आर्डर बिगाड़ने का प्रयास करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. बाद में सीओ ने लोगों को समझा कर और उनकी समस्या का निराकरण कराने का भरोसा दिलाकर वहां से हटाया. सीओ ने कहा कि स्कूल प्रबंधन ने कहा है कि सभी बच्चों का रिजल्ट दिया जा रहा है. चाहे उन्होंने  फीस जमा की हो अथवा नहीं. फिलहाल तनाव को देखते हुए स्कूल के बाहर पुलिस की तैनाती कर दी गयी है. इसे भी पढ़े :रांची">https://lagatar.in/ranchi-police-is-investigating-7-big-cases-every-month-know-which-major-cases-were-disclosed/39951/">रांची

पुलिस हर महीने 7 बड़े मामले का कर रही है उद्भेदन, जानिए किन- किन बड़े मामलों का हुआ खुलासा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp