रोड पर ट्रेलर और टैंकर में हुई टक्कर, कोई हताहत नहीं पानी से निकाले जाने के बाद तत्काल उसे बोकारो थर्मल डीवीसी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही गोमिया सर्किल इंस्पेक्टर सुजीत कुमार सहित बोकारो थर्मल थाना व कथारा ओपी पुलिस अस्पताल पहुंचकर छानबीन की. शाम होने के कारण शव को अस्पताल के मॉर्चरी में रखा गया है. देखें वीडियो-
दोस्तों के साथ नदी में नहाने लगा
बताया जाता है कि छात्र जैन खान शनिवार को घर पर ही ऑनलाइन परीक्षा दिया. इसके बाद डीएवी स्कूल कथारा में पेपर में जमा करने की बात कहकर घर से निकला. रास्ते में वह अपने दोस्तों के साथ कथारा वाशरी के निकट दामोदर नदी के चांपी घाट चला गया. दोस्तों के साथ नदी में नहाने लगा. उसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया. बताया जाता है कि उनके साथ गए दोस्तों ने डर से जैन के पानी में डूबने की बात किसी को नही कही. इसे भी पढ़ें- CUJ">https://lagatar.in/vacancy-for-the-post-of-assistant-professor-in-cuj-apply-soon/37038/">CUJमें असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
घटना की जानकारी दोस्तों ने दी
लगभग एक घंटा बाद उसके दोस्तों ने जानकारी दी. इसके बाद गोताखोरों की मदद से छात्र को पानी से निकाला गया. जल्द ही उसे डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि मृतक के पिता एक शादी समारोह में बाहर गये थे. इधर मृतक की मां का ऑपरेशन हुआ था. खबर सुनने के बाद घर में मातम छायी है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इसे भी पढ़ें-मेदिनीनगर">https://lagatar.in/legislator-inspected-mmch-in-medininagar-furious-over-negligence/37229/">मेदिनीनगरमें विधायक ने MMCH का किया निरीक्षण, लापरवाही पर भड़के

Leave a Comment