दिन की कमाई में अडानी ने अंबानी को छोड़ा पीछे, जानिये कितनी है रोजाना आय
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिवारात्रि टेस्ट : स्मृति मंधाना ने टेस्ट शतक जड़ रचा इतिहास

Goldcoast : भारतीय महिला क्रिकेट टीम उस समय चर्चा में आ गयी जब टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शतक टोंककर इतिहास रच दिया. शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिवारात्रि टेस्ट के दूसरे दिन मंधाना ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया है. भारतीय टीम ने कल के स्कोर एक विकेट पर 132 रनों से आगे खेलना शुरू किया. पहले दिन 80 रनों के स्कोर पर नाबाद लौटने वाली मंधाना ने एलिस पैरी के ओवर की गेंद पर चौका जड़कर शानदार अंदाज में अपना शतक पूरा किया. मंधाना 170 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौके और एक छक्के की मदद से यह इतिहास रचने का श्रेय हासिल किया. आखिरकार वह 127 रनों की पारी खेलकर आउट हुईं. इस शतक ने स्मृति मंधाना को काफी उत्साहित कर दिया. क्रिज से लौटते समय उसके चेहरे पर गजब का आत्म विश्वास झलक रहा था. इसे भी पढ़ें -हर">https://lagatar.in/adani-left-ambani-behind-in-every-days-earnings-know-how-much-is-the-daily-income/">हर
दिन की कमाई में अडानी ने अंबानी को छोड़ा पीछे, जानिये कितनी है रोजाना आय
दिन की कमाई में अडानी ने अंबानी को छोड़ा पीछे, जानिये कितनी है रोजाना आय
Leave a Comment