एनटीटीएफ के दो छात्रों को 3.75 लाख और आठ छात्रों को मिला 2.75 लाख का पैकेज
नागरिकों की समस्याओं से अवगत कराना काफी नेक काम: चाणक्य चौधरी
इस मौके पर चाणक्य चौधरी ने कहा कि जमशेदपुर सिटीजन फोरम नागरिक सुविधा से संबंधित जानकारी टाटा स्टील प्रबंधन को उपलब्ध कराता है. टाटा प्रबंधन प्राथमिकता के आधार पर उनके द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना पर अमल करने का हरसंभव प्रयास करता है. श्री चौधरी ने कहा कि सामाजिक कार्य करना और नागरिकों की समस्याओं से अवगत कराना काफी नेक काम है. टाटा प्रबंधन जमशेदपुर सिटीजन फोरम के हरेक पहलू पर चिंतन करने और प्राथमिकता के आधार पर उसके सुझाव पर गहन विचार कर उसे अमल में लाने का प्रयास करता है.हर जगह पौधारोपण का कार्य तीव्र गति से कर रही टाटा स्टील
डीबी सुंदरा रमण ने कहा कि टाटा स्टील का सामुदायिक विकास केंद्र अपनी अच्छी परंपरा के तहत कार्य करती है. श्री रमण ने कहा कि प्रदूषण से मुक्ति पाने के लिये टाटा स्टील द्वारा सामुदायिक विकास केंद्र के माध्यम से माइन्स और कोलियरी क्षेत्रों में हर जगह पौधारोपण का कार्य तीव्र गति से चलाया जा रहा है. जिससे प्रदूषण मुक्त माहौल बनाया जा सके. कार्यक्रम का संचालन जमशेदपुर सिटीजन फोरम के अध्यक्ष एके श्रीवास्तव और धन्यवाद ज्ञापन महासचिव हरि वल्लभ सिंह आरसी ने किया. समारोह में कई समाजिक संगठन के प्रतिनिधि, उद्योगपति व अन्य कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-april-16-yogendra-sao-and-his-wife-again-convicted-panchayat-elections-sale-of-nomination-papers-started-shatrughan-sinhas-victory-in-the-by-election-chief-secretary-summone/">शामकी न्यूज डायरी।। 16 अप्रैल ।। योगेन्द्र साव और उनकी पत्नी फिर दोषी करार ।। पंचायत चुनाव : नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू ।। उपचुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा की जीत ।। राजभवन तलब किये गये मुख्य सचिव ।। बिहार के अलावा कई वीडियो।। [wpse_comments_template]

Leave a Comment