Ramgarh : रामगढ़ के डीसी फैज अहमद मुमताज और एसपी अजय कुमार के नेतृत्व में उपकारा रामगढ़ का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान जेल के भीतर सुरक्षा व्यवस्था और कैदियों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया गया.
निरीक्षण टीम ने कारा के सभी सेल की गहनता से जांच की. जांच के दौरान किसी भी बड़े प्रतिबंधित सामान की बरामदगी नहीं हुई. डीसी और एसपी ने व्यक्तिगत रूप से सभी कैदियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की और उनका हालचाल जाना.
संगठित अपराध से जुड़े कैदियों को दी गयी नसीहत
निरीक्षण के दौरान एसपी विशेष रूप से संगठित अपराध गिरोह से जुड़े सक्रिय सदस्यों से बात की. उन्होंने इन कैदियों को अपराध की दुनिया छोड़कर समाज की मुख्य धारा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया और उन्हें एक बेहतर जीवन जीने की सलाह दी.
भोजन की गुणवत्ता की हुई जांच
डीसी, एसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने कैदियों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता स्वयं चख कर जांची. उन्होंने मेस की साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया और आवश्यक सुधार के लिए निर्देश दिये. अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि कैदियों को पौष्टिक और स्वच्छ भोजन मिले.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment