Search

DC और SSP कर रहे निगरानी : रेस्क्यू ऑपरेशन व आग बुझाने के अभ्यास में दिखा दम

Ranchi : DC मंजूनाथ भजंत्री खुद ड्रिल की निगरानी कर रहे हैं.वे अलग-अलग स्थानों पर जाकर मॉक ड्रिल की गतिविधियों का जायजा ले रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी टीमें अपने कार्यों को सही ढंग से अंजाम दें.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-20-6.jpg"

alt="" width="600" height="400" />   वहीं SSP चंदन सिन्हा भी लगातार माइक से लोगों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं. वे लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे अपने घरों में रहें और यदि कोई घायल है तो उसकी सूचना दें, ताकि मदद तुरंत पहुंचाई जा सके. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-24-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> रेस्क्यू ऑपरेशन और आग बुझाने का अभ्यास ड्रिल का मुख्य हिस्सा रहा .एनडीआरएफ की टीमों ने घायलों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने का अभ्यास किया, जबकि फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने का सजीव प्रदर्शन किया. ड्रिल में सभी विभागों के अधिकारी तैनात हैं और टीम वर्क के साथ काम कर रहे हैं. हर स्थान पर निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके.   आम जनता का सहयोग भी सराहनीय रहा.लोग प्रशासन की बात मानते हुए निर्देशों का पालन कर रहे हैं.कई स्थानों पर स्थानीय लोग भी राहत टीम की मदद करते दिखे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp