Search

डीसी छवि रंजन ने कांके प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश

Ranchi : शनिवार को उपायुक्त छवि रंजन ने कांके प्रखंड और अंचल कार्यालय में भूमि हस्तांतरण, सीमांकन, अवैध जमाबंदी, म्यूटेशन, अतिक्रमण, आवक-निर्गत पंजी, नीलाम पत्रवाद, भू-दान, लगान निर्धारण के मामले, कैशबुक एवं भूमि से संबंधित अन्य मामलों की जांच की. जांच के दौराण उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निदेश दिये गये. जांच के दौरान उपायुक्त द्वारा आपदा से जुड़े मामलों की भी जांच की गई. कार्यालय में आपदा से जुड़े आये 84 मामलों में से 74 का भुगतान किया गया. उपायुक्त द्वारा बाकी मामलों में त्रृटि सुधार कर मामले का निष्पादन का निर्देश दिया गया.

उपायुक्त ने सुनी लोगों की समस्याएं

लोगों ने अपनी शिकायतें उपायुक्त के पास रखी .लोगों की शिकायतों को सुनने के बाद उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को समस्या के निष्पादन को लेकर निर्देश दिये. उपायुक्त ने कहा कि शिकायत लेकर आनेवालों को परेशानी न हो इसका ध्यान रखें . जिला से गए पत्रों के कंप्लायंस की जानकारी लेने के साथ-साथ उपायुक्त ने कर्मियों की कार्यशैली को और बेहतर बनाते हुए लोगों की शिकायतों का तुरंत समाधान करने को कहा. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-nayan-poddar-of-parsudih-got-fifth-place-in-the-12th-junior-divyang-national-body-building-competition/">जमशेदपुर:

12वीं जूनियर दिव्यांग राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में परसुडीह के नयन को पांचवां स्थान

पदाधिकारियों की उपस्थिति जांच

कांके प्रखंड व अंचल कार्यालय की जांच के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने पदाधिकारियों की उपस्थिति की जांच की. उपायुक्त ने पदाधिकारी औऱ कर्मचारियों को ससमय कार्यालय आकर काम निष्पादन करने का निर्देश दिया.

डीसी के दौरे के दौरान ये रहे मौजूद

अपर समाहर्त्ता रांची, अपर समाहर्त्ता (नक्सल) सह निदेशक डीआरडीए, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सामान्य और विधि शाखा प्रभारी, जिला नजारत उपसमाहर्त्ता, बीडीओ, सीओ और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें-UttarPradesh">https://lagatar.in/uttarpradesh-election-in-the-fifth-phase-votes-will-be-cast-on-61-assembly-seats-in-12-districts-on-sunday/">UttarPradesh

Election :  पांचवें चरण में रविवार को 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर डाले जायेंगे वोट  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp