Search

डीसी ने किया एमएमसीएच का औचक निरीक्षण समेत पलामू की दो खबरें

Medininagar : डीसी शशि रंजन ने गुरुवार को मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. डीसी ने बारी-बारी से एमएमसीएच के सभी विभागों का निरीक्षण किया. डीसी ने निरीक्षण के क्रम में डीपीएम, सिविल सर्जन को अस्पताल परिसर की साफ-सफाई रखने, ऑक्सीजन की व्यवस्था, पुराने और छोटे चहारदीवारी और पुराने जर्जर भवन को हटाने का निर्देश दिया. डीसी ने एमएमसीएच के नए निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया. उन्होंने नए निर्माणाधीन भवन का कार्य 31 अगस्त तक पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने नए निर्माणाधीन भवन के निचले तले में ओपीडी बनाने, प्रथम फ्लोर में ओटी और लेबररूम बनाने, दूसरा फ्लोर में मैटरनिटी वार्ड बनाने और तीसरे फ्लोर में रिकवरी वार्ड और ऊपरी फ्लोर में 40 से 50 शीट का एसएमसीयू बनाने के लिए सबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. एमएमसीएच के निरीक्षण के क्रम में डीसी शशि रंजन के अलावे डीडीसी रवि आनंद, अपर समाहर्ता परितोष प्रियदर्शी, सहायक समाहर्ता रवि कुमार, डीपीएम, सीएस सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

घर में आग लगाकर जान मारने के आरोपी को सश्रम आजीवन कारावास की सजा

पलामू जिला व्यवहार न्यायालय के एससी-एसटी कोर्ट के स्पेशल जज संतोष कुमार की अदालत ने घर में आग लगाकर जान मारने के आरोपी पिपराटाड़ के कोटेया निवासी अमित कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह को सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. वहीं विभिन्न धाराओं में लगभग 80 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना की राशि नहीं देने पर छह माह अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी. इस मामले में तरहसी थाना के उदयपुर निवासी संजय पासवान ने अमित कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह सहित छह नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराई थी. जो तरहसी थाना कांड संख्या 13 /2017 तिथि 23 फरवरी 2017 को भादवि की धारा 147 ``148 ``307 /149`` 302/ 149`` 436 /149 ``427/ 149 के तहत दर्ज की गई थी. अमित कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह पर आरोप था कि 22 फरवरी 2017 को 11: 30 बजे रात्रि में संजय पासवान के घर में अपने सह अभियुक्त बीरबल पासवान एवं संजय सिंह के साथ मिलकर संजय पासवान के घर में आग लगा दिए. जिस कारण संजय पासवान की पत्नी इमली देवी एवं उसकी मां गहनी कुंवर आग से जलकर मर गई. साथ ही घर का सारा सामान जल गया. संजय पासवान की बेटी रूपा कुमारी, बेटा पवन कुमार, भतीजा सुदेश्वर कुमार घायल हो गए थे. विदित हो कि 22 फरवरी 2017 को रात्रि 9:00 बजे संजय पासवान खाना खाकर सपरिवार सो गये थे. रात्रि 11:30 बजे अचानक उनकी लड़की रूपा कुमारी ने बताई कि कोई व्यक्ति दरवाजा खोलने के लिए बोल रहा है. संजय पासवान का आरोप है कि जमीन हड़पने के उद्देश्य से मजमा बनाकर जान मारने की नीयत से उसके घर में सभी लोग आग लगा दिए थे. इस मामले में तीन लोगों को पहले ही सजा हो चुकी है. जबकि तीन लोग फरार चल रहे हैं. वहीं अमित कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह को अदालत से साक्ष्य के आधार पर दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसे भी पढ़ें : BREAKING:">https://lagatar.in/breaking-personnel-reached-ed-office-with-letter-from-cm-secretariat/">BREAKING:

सीएम सचिवालय से चिट्ठी लेकर ED ऑफिस पहुंचा कर्मी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp