Ramgarh: रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस पर उपायुक्त चंदन कुमार ने जिले के सिदो-कान्हू मैदान से सभी जिले वासियों को शुभकामनाएं दी. गणतंत्र दिवस पर उपायुक्त ने सर्वप्रथम अपने आवासीय कार्यालय में झंडा फहराया. जिसके उपरांत उन्होंने सिदो कान्हू मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में हिस्सा लिया. जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त एवं एसपी अजय कुमार ने परेड का निरीक्षण किया. जिसके उपरांत उपायुक्त ने झंडा फहराया. जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने उपस्थित सभी को 76वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.
उपायुक्त ने कहा कि आज ही के दिन साल 1950 में हमारे देश का संविधान प्रभावी हुआ व इसके साथ ही एक स्वतंत्र गणतंत्र की स्थापना का हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों का सपना साकार हुआ. हमारा संविधान की प्रस्तावना, भारत के नागरिक के रूप में हमारा, देश के प्रति अधिकार व कर्त्तव्यों को रेखांकित करते हुए एक ऐसे समतामूलक देश की आधारशीला रखता है, जिसमें सभी को न्याय, स्वतंत्रता, समता का बराबर अवसर प्राप्त हो. गणतंत्र दिवस पर हम सभी के द्वारा देश के निर्माण में अपने योगदान को और मजबूत करने का संकल्प लेने तथा एक नागरिक के रूप में अपने उत्तरदायित्वों को पुनः दोहराने का अवसर भी है.
डीसी ने कहा कि प्रशासन व सरकार द्वारा सभी नागरिकों के लिए, विशेष रूप से पिछड़े व वंचित लोगों को प्राथमिकता देते हुए, सभी के विकास के लिए कई कार्य किये जा रहे हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण, कृषि, ग्रामीण विकास सहित विभिन्न विभागों के माध्यम से आधारभूत सुविधाएं लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है. कहा कि रामगढ जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. माँ छिन्नमस्तिका सिद्धि पीठ रजरप्पा, पतरातू लेक रिजॉट के साथ-साथ महामाया मंदिर मायाटुंगरी, राम जानकी पार्क पतरातू श्री चैतन्य महाप्रभु मंदिर माण्डू, पोना पर्वत धाम चितरपुर, धारा वाटर फॉल गोला एवं सुरंगिया पहाड़ माण्डू टुटी झारना मंदिर, साण्डी को पर्यटन स्थल के रूप में चिन्हित कर उन्हें विकसित करने के लिए नियमित रूप से कार्य एवं जिला पर्यटन संवर्धन फोर परिषद की बैठक का आयोजन किया जा रहा है.
कार्यक्रम के दौरान परेड में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए एसआईआरबी महिला को प्रथम, ग्रामीण पुलिस चौकीदार को द्वितीय व एनसीसी नेवी गर्ल्स को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वही बैंड प्रस्तुति में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, रामगढ़ को पुरस्कृत किया गया. झांकी में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को प्रथम, जिला समाज कल्याण कार्यालय को द्वितीय, जिला परिवहन कार्यालय रामगढ़ को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
कार्यक्षेत्र से हटकर समाज के विकास में अपना योगदान देने के लिए 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर गणतंत्र दिवस जिला पुरस्कार का आयोजन किया गया. इस दौरान सामाजिक कार्य के लिए कमल किशोर बगड़िया, तितलियों के संरक्षण के लिए रुपेश कुमार विश्वकर्मा, दिव्यांगों के लिए सामाजिक कार्य के लिए रीमा साहू, शिक्षा क्षेत्र में सामाजिक कार्य के लिए राहत हुसैन अंसारी, रक्तदान के लिए विवेकानंद वर्मा, सामाजिक कार्य के लिए विक्रांत गुप्ता को गणतंत्र दिवस रामगढ़ जिला पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वहीं स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रघुनाथ प्रसाद सिंह की आश्रिता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी हुए भाजपा- RSS पर हमलावर, कहा, अडानी-अंबानी को हिंदुस्तान का सारा धन सौंपा जा रहा है…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3