Dhanbad: धनबाद उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने सोमवार को निरसा पॉलिटेक्निक और पीजी एक्सटेंशन SNMMCH में पुलिसकर्मियों के लिए बेड रिजर्व रखने का निर्देश दिया. DC ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान हमारे पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण है. वे सदैव मुस्तैदी से लगे रहते हैं. ऐसे में पुलिस पदाधिकारी और कर्मी इससे संक्रमित हो सकते हैं.
निरसा पॉलिटेक्निक में होगी व्यवस्था
कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए सुरक्षा के तहत पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के लिए उचित उपचार जरूरी है. इसके लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार धनबाद ने निरसा पॉलिटेक्निक और पीजी एक्सटेंशन एसएनएमएमसीएच में आवश्यकतानुसार पुलिसकर्मियों के लिए बेड रिजर्व रखने का निर्णय लिया है. साथ ही 108 एंबुलेंस की आवश्यकता होने पर थाना प्रभारी संबंधित इंसिडेंट कमांडर से संपर्क कर अविलंब प्राप्त कर सकते हैं.
 
                 
                                                             
                                         
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment