Search

एमजीएम अस्पताल में नर्सों की हड़ताल डीसी ने समाप्त कराया, कहा- कल एकाउंट में आ जाएगा एक माह का वेतन

Jamshedpur : एमजीएम में टीएसए प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे उपायुक्त सूरज कुमार ने बुधवार हड़ताल पर गई नर्सों को गुरुवार तक एक महीने का पेमेंट मिल जाने का आश्वासन दिया. इसके बाद नर्सों ने हड़ताल खत्म कर दी. वहीं, नर्सों को दुर्गापूजा से पहले ही दूसरे महीने की वेतन भी मिलने का आश्वासन दिया गया. डीसी ने कहा कि जब 260 नर्सों के हड़ताल की जानकारी मिली तो सबसे पहले किन कारणों से पेमेंट नहीं हो पाया है इसका पता लगाया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-woman-dies-suspiciously-in-manjhi-tola-husband-returns-the-next-day-after-neighbours-information/">आदित्यपुर:

मांझी टोला में महिला की संदिग्ध मौत, पड़ोसी की सूचना के बाद अगले दिन पति लौटा तब उतारा गया शव
एजेंसी से बात करने पर पता चला कि दो जिलों गिरीडीह और रामगढ़ से उनका पेमेंट बाकी है, जिस कारण यहां नर्सों का वेतन नहीं हो पा रहा है. इस संबंध में दोनों जिलों के डीसी से बात कर उनका पेंडिंग पेमेंट के भुगतान पर सहमति बनी. वहीं, प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने की समस्या पर जल्द ही स्वास्थ्य मंत्री से बात कर इसका हल निकालने की भी बात कही. इस दौरान हड़ताल पर गई नर्सों ने कहा कि उपायुक्त के आश्वासन से सभी आउटसोर्सिंग नर्सें संतुष्ट हैं. इससे पहले उनकी आवाज सुनने वाला कोई नहीं था. लेकिन डीसी ने आकर सभी नर्सों की समस्या को दूर कर दिया. नर्सों ने कहा कि हमारी और भी समस्याएं हैं, जिनके समाधान के लिए डीसी ने समय निकालने की बात कही है. उम्मीद है जल्द उसपर भी सुनवाई होगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp