Ranchi: सोमवार को नामकुम सदाबहार चौक के पास प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर प्रशासन ने लाठी चार्ज किया. जिसे लेकर रांची डीसी ओर एसएसपी ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि 16 दिसंबर से JSSC CGL के सफल उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन किया जाना था. उन्हें सूचना मिली कि कुछ उम्मीदवारों को उनका डॉक्यूमेंट फाड़ने और जेएसएससी कार्यालय में प्रदर्शन होने वाला है. जिसे लेकर एसडीओ ने परिसर में धारा 163 के अंतर्गत निषेधाज्ञा जारी की.
सोमवार को जब डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन कार्य चल रहा था, तब नामकुम बाजार से सदाबहार चौक तक 200 की संख्या में प्रदर्शनकारी पहुंचे थे, जिनका नेतृत्व देवेंद्र महतो कर रहे थे. वहां मौजूद दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी द्वारा समझाने के बाद भी सड़क जाम और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए आ रहे छात्रों को प्रभावित कर रहे थे. जिसके बाद प्रशासन ने हल्का बल प्रयोग किया. साथ ही देवेंद्र महतो और उनके दो साथी मधु रजक और मनोज महतो को हिरासत में लिया गया.
विधि व्यवस्था प्रभावित होगी तो नियमसंगत कार्रवाई होगीः एसएसपी
रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि बल प्रयोग से पहले प्रदर्शनकारियों से गिरफ्तारी देने के बारे में पूछा गया, लेकिन उन्होंने हंगामा किया. उन्होंने बताया पूर्व में jssc कार्यालय में जो प्रदर्शन हुई थी उसमें भी इन प्रदर्शनकारियों की संलिप्ता की छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि तथ्य और साक्ष्य अनुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि कोई भी हिंसक प्रदर्शन नहीं करें.
इसे भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज शेखर यादव को तलब किया, कहा था, बहुसंख्यकों के अनुसार ही देश चलेगा
Leave a Reply