अग्रवाल व छवि रंजन व्हाट्सप और फेसटाइम के जरिए करते थे बात, गोपनीय दस्तावेजों का भी होता था लेनदेन
`मणिपुर हिंसा के लिए डबल इंजन की सरकार जिम्मेवार`
alt="" width="600" height="400" />
alt="" width="600" height="400" /> मणिपुर की घटना को लेकर इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों ने सिमडेगा जिला मुख्यालय में नगर परिषद कार्यालय के समीप धरना दिया. मणिपुर में हुए घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार को जिम्मेवार ठहराया. कहा कि मणिपुर जलता रहा और केंद्र सरकार मूकदर्शक बनी रही. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार मणिपुर की घटना पर धरना आयोजित किया गया है. धरना में इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के साथ से सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी भागीदारी दी. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह घटना पर सिर्फ जातीय नफरती नहीं, बल्कि मणिपुर के पहाड़ों पर जो खनिज संपदा है, उसको कुछ अपने चहेते पूंजीपतियों को देने के लिए कराया गया है. चुकी संविधान की धारा 371 के तहत मणिपुर एक विशेष राज्य में आता है, जिस कारण अन्य प्रदेशों के लोगों का अधिकार उस खनिज संपदा पर नहीं है. ऐसा लगता है कि सिर्फ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्यों से देश के प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं. इस कार्यक्रम को जिला कांग्रेस कमिटी के जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की, JMM जिला अध्यक्ष अनिल कंडुलना, आरजेडी जिला अध्यक्ष दिनेश बारला, पूर्व विधायक बसंत कुमार लोंगा, जोनसन मिंज, सफीक खान,जोसीमा खाखा, बिरजो कंडुलना, मो. समी आलम, किशोर डांग, अजीत लकड़ा, रोजलिया सांता कंडुलना, जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन, शांति बाला केरकेट्टा, बिरंदर बाड़ा, रावेल लकड़ा, अनस आलम, मो. शाहिद, अनूप लकड़ा, फिरोज अली ने भी धरना कार्यक्रम को संबोधित किया, इस कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश महासचिव पुष्पा कुल्लू , सचिव नोमिता बा, बीससूत्री जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, कौशल किशोर रोहिल्ला, फुलजेन्सिय बिलुंग, शिशिर मिंज, बिपिन पंकज मिंज समेत कई उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/result-of-combined-graduate-trained-examination-2016-released/">झारखंड
: संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित परीक्षा 2016 का रिजल्ट जारी [wpse_comments_template]
Leave a Comment