Search

लातेहार व बरवाडीह के BSO का वेतन रोकने का DC ने दिया निर्देश

Latehar : लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने लक्ष्य के अनुरूप काम नहीं करने वाले लातेहार व बरवाडीह के प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों (बीसीओ) का वेतन रोकने का निर्देश दिया है. उन्‍हें काम में सुधारा लाने की हिदायत भी दी है. डीसी गुरुवार को समाहरणालय सभागार में आपूर्ति विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक कर रहे थे.

उन्होंने एनएफएसए के तहत अप्रैल व मई में जिले में किए गए खाद्यान्न वितरण की जानकारी ली. कहा कि खाद्यान्न के उठाव व वितरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. खाद्यान्न का उठाव व वितरण समय पर करने का निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा को दिया.

जिले में पीवीटीजी परिवारों को डाकिया योजना से दी जाने वाले राशन की समीक्षा के क्रम में डीसी ने लाभुकों को समय पर योजना का लाभ देने का निर्देश दिया. राशन कार्ड में लाभुकों की ई-केवाइसी से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई. उन्होंने जिले के सभी लाभुकों का समय पर ई-केवाइसी कराने का निर्देश दिया. बैठक जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती रश्मि लकड़ा समेंत कई जनसेवक व अन्‍य संबंधित लोग उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp