Ramgarh: उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय में बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम के तहत जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे. इस दिशा में कार्य करने की जरूरत है. उपायुक्त के द्वारा जिला स्तर पर बाल श्रम के रेसक्यू अभियान में और तेजी लाते हुए जिला के होटलों, ढाबों, ईंट भट्ठों में सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान श्रम अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने उपायुक्त सहित उपस्थित सभी सदस्यों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक चलाए गए अभियान के बारे में जानकारी दी. साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में कुल 6 बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया है. वहीं 5 नियोजकों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. बाल श्रम पर पूरी तरह से रोग सुनिश्चित करने को लेकर बैठक के दौरान उपायुक्त ने टीम का गठन कर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित ईंट भट्ठों, कारखानों, होटल सहित अन्य स्थलों पर निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान सचिव डालसा रामगढ़, जिला शिक्षा अधीक्षक रामगढ़, सीडब्लूसी रामगढ़, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रामगढ़, सदस्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – ट्रंप-जेलेंस्की">https://lagatar.in/heated-debate-between-trump-and-zelensky-russia-expressed-happiness-said-zelensky-got-a-strong-slap/">ट्रंप-जेलेंस्की
के बीच तीखी बहस, रूस ने खुशी जताई, कहा, जेलेंस्की को जोरदार तमाचा मिला… हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
रामगढ़: डीसी ने की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक, दिये निर्देश

Leave a Comment