Ranchi : खेलगांव परिसर की सफाई, सुरक्षा और सुविधाओं की हालत जानने के लिए आज समाहरणालय में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने की.
बैठक में अपर जिला दंडाधिकारी राजेश्वरनाथ आलोक, जेएसएसपीएस के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी एनके झा, जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल थे.
उपायुक्त ने कहा कि खेलगांव राज्य का बड़ा खेल परिसर है, इसलिए इसकी सही तरीके से देखभाल जरूरी है. उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश जारी किये. उपायुक्त ने यह भी कहा कि खेलगांव खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए बनाया गया है, इसलिए काम में पारदर्शिता और गुणवत्ता बनाए रखें.
उपायुक्त के निर्देश : स्टेडियम की नियमित सफाई हो, बिजली और पानी की व्यवस्था ठीक रहे, खेल के मैदान और उपकरण अच्छी स्थिति में रहें, खराब उपकरणों को तुरंत ठीक या बदल दिया जाये, खिलाड़ियों को सुरक्षित और साफ वातावरण मिले, सुरक्षा व्यवस्था और प्रवेश नियंत्रण मजबूत हो.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment