Ranchi: रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में 12 से 26 जनवरी तक महिला हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) का आयोजन होना है. इसके सफल आयोजन को लेकर रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में जिला प्रशासन की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई और डीसी ने संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश दिए.
हॉकी लीग के आयोजन को लेकर डीसी के निर्देश
– बिजली आपूर्ति : मैच फ्लड लाइट्स के तहत खेले जाएंगे. इस दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. इसके लिए बिजली और ऊर्जा विभाग से तकनीकी विशेषज्ञ प्रतिनियुक्त किए जाएंगे.
– सुरक्षा: फायर ब्रिगेड, प्राथमिक चिकित्सा कक्ष और एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाएगी.
– सफाई और जल आपूर्ति: स्टेडियम के बाहरी क्षेत्र की सफाई और पिचों को पानी देने के लिए नियमित जल आपूर्ति की व्यवस्था की जाएगी
– सजावट: स्टेडियम के आस-पास के क्षेत्र की सजावट की जाएगी.
– ट्रांसपोर्ट और पार्किंग: खिलाड़ियों के रहने, अभ्यास करने और प्रतियोगिता स्थल (बरियातू गर्ल्स स्कूल ग्राउंड) पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. पार्किंग स्थलों पर सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वाहनों का रास्ता साफ़ और सुचारू हो.
– महिला पुलिस कर्मी: स्टेडियम के महत्वपूर्ण स्थानों पर महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी.
– नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति: इन सभी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए नोडल पदाधिकारी जल्द ही नियुक्त किए जाएंगे.
डीसी ने किया मरांग गोमके जयपाल सिंह हॉकी स्टेडियम का निरीक्षण
इससे पहले डीसी ने मरांग गोमके जयपाल सिंह हॉकी स्टेडियम का निरीक्षण किया. डीसी ने स्टेडियम पहुंचकर सारी तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही संबंधित सभी पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें- केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा, जाट समाज को केंद्र की ओबीसी लिस्ट में शामिल करने का वादा पूरा करें…