Search

कोडरमा: डीसी ने की बैठक, राजस्व शिविर आयोजित करने के निर्देश

Arun Burnwal Koderma: कोडरमा उपायुक्त आदित्य रंजन ने गुरुवार को बैठक की. डीसी ने कोडरमा जिला अंतर्गत खातियानी रैयत के उतराधिकारियों एवं आपसी बंटवारे के आधार पर दाखिल खारिज करने के लिए मार्च माह में राजस्व शिविर का आयोजन हल्कावार करने का संबंधित अंचल अधिकारी को निर्देश दिया. उपायुक्त ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अपने-अपने अंचल में हल्कावार शिविर का आयोजन करना सुनिश्चित करेंगे. इन अंचलों में निर्धारित तिथि के अनुसार शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसमें 3 मार्च  और 22 मार्च को कोडरमा, चंदवारा, जयनगर, डोमचांच, मरकच्चो व सतगावां अंचल के हल्का संख्या–I में शिविर का आयोजन किया जायेगा. 4 मार्च और 23 मार्च को कोडरमा अंचल के हल्का IIA और चंदवारा, जयनगर, डोमचांच, मरकच्चो व सतगावां अंचल के हल्का संख्या–II में शिविर का आयोजन किया जायेगा. 5 मार्च और 24 मार्च को कोडरमा अंचल के हल्का IIB और चंदवारा, जयनगर, डोमचांच, मरकच्चो व सतगावां अंचल के हल्का संख्या–III में शिविर का आयोजन किया जायेगा. 7 मार्च और 25 मार्च को कोडरमा अंचल के हल्का III और चंदवारा, जयनगर, डोमचांच, मरकच्चो व सतगावां अंचल के हल्का संख्या–IV में शिविर का आयोजन किया जायेगा. 8 मार्च और 26 मार्च को कोडरमा अंचल के हल्का IV और जयनगर, डोमचांच, मरकच्चो व सतगावां अंचल के हल्का संख्या–V में शिविर का आयोजन किया जायेगा. वहीं 9 मार्च और 28 मार्च को कोडरमा अंचल के हल्का V और जयनगर, डोमचांच, मरकच्चो व सतगावां अंचल के हल्का संख्या–VI में शिविर का आयोजन किया जायेगा. 10 मार्च और 29 मार्च को कोडरमा अंचल के हल्का VI और जयनगर, डोमचांच, मरकच्चो व सतगावां अंचल के हल्का संख्या–VII में शिविर का आयोजन किया जायेगा. 11 मार्च और 30 मार्च को कोडरमा अंचल के हल्का VII और जयनगर, डोमचांच, मरकच्चो व सतगावां अंचल के हल्का संख्या–VIII में शिविर का आयोजन किया जायेगा. 12 मार्च और 31 मार्च 2022 को कोडरमा अंचल के हल्का VIII और डोमचांच के हल्का संख्या–IX में शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसे भी पढ़ें- झारखण्ड">https://lagatar.in/jharkhands-11-judges-promoted-16-transferred/">झारखण्ड

के 11 जजों का हुआ प्रमोशन, 16 का तबादला       
डीसी आदित्य रंजन ने सभी अचंल अधिकारियों को लगने वाले शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने का निर्देश दिया है. अंचल निरीक्षण और संबंधित राजस्व उप निरीक्षक की उपस्थिति में संबंधित हल्कों में शिविर का आयोजन कर खतियानी रैयत के उत्तराधिकारियों एवं आपसी बटवारे के आधार पर दाखिल खारिज करने के लिए आवेदन प्राप्त करेंगे. साथ ही आवेदनों का निष्पादन भी करना सुनिश्चित करेंगे. शिविर के अनुश्रवण एवं निरीक्षण के लिए उप विकास आयुक्त को कोडरमा एवं चन्दवारा, अपर समाहर्ता को डोमचांच एवं जयनगर और अनुमण्डल पदाधिकारी को मरकच्चो एवं सतगांवा अंचल में प्रतिनियुक्त किया गया है. इसे भी पढ़ें- Russia">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-ukraine-urges-pm-modi-to-intervene-talk-to-putin/">Russia

Ukraine War : यूक्रेन की पीएम मोदी से हस्तक्षेप की गुहार, पुतिन से बात करें…       
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp