Ranchi : रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को वार्षिक पड़हा जतरा समारोह (बेड़ो बाजार प्रांगण एवं बारीडीह में संयुक्त रूप से) को राजकीय मेला घोषित करने के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक की. डीसी ने बैठक में इस सिलसिले में संबंधित विभाग को प्रस्ताव बना कर देने का निर्देश अधिकारियों को दिया. मेला से संबंधित सभी बिंदुओं पर विचार करने का भरोसा दिया. बैठक में मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, जिला योजना पदाधिकारी विनय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी बेड़ो, जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार और संबंधित ग्राम पंचायत मुखिया व अधिकारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – 26">https://lagatar.in/hearing-completed-in-cbi-court-in-26-years-old-fodder-scam-case-decision-on-august-28/">26
वर्ष पुराने चारा घोटाला केस में CBI कोर्ट में सुनवाई पूरी, 28 अगस्त को फैसला [wpse_comments_template]
पड़हा जतरा समारोह को राजकीय मेला घोषित करने पर डीसी ने की बैठक

Leave a Comment