Search

मेदिनीनगर: DC ने की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, दुर्घटनाओं में कमी लाने पर चर्चा

Ranjit Kumar Medininagar (Palamu): उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन ने शुक्रवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की. समाहरणालय के  सभागार में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन से बीते महीनों में हुए सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी ली. डीटीओ ने बताया कि अक्टूबर से लेकर जनवरी तक जिले में कुल 72 सड़क दुर्घटना हुई है. जिसमें 44 लोगों की मृत्यु हुई है. वहीं 86 लोग घायल हैं. बैठक में डीसी ने जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कैसे कमी लाया जाये इस पर चर्चा की. उपायुक्त ने हिट एंड रन मामलों की भी समीक्षा की. बताया कि 3 हिट एंड रन मामलों के निष्पादन के लिए बीमा कंपनी को फारवर्ड कर दिया गया है. उपायुक्त ने सभी संबंधितों को नियमित रूप से हेलमेट चेकिंग अभियान व ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से ड्रंक एन ड्राइव का अभियान चलाने का निर्देश दिया. एसपी ने डीटीओ अनवर हुसैन को ओवर स्पीडिंग के विरुद्ध भी अभियान चलाने की बात कही. एसपी ने कहा कि दो नंबर टाउन में रेलवे ओवरब्रिज निर्माणाधीन के कारण इन दिनों रेड़मा फ्लाईओवर पर ट्रैफिक लोड बढ़ गया है. इसे भी पढ़ें-   सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-asked-the-modi-government-at-the-center-tell-whether-bitcoin-is-legal-or-illegal/">सुप्रीम

कोर्ट ने केंद्र की मोदी सरकार से पूछा, बतायें बिटकॉइन लीगल है या इलीगल     

फ्लाइओवर पर ट्रैफिक कोन लगवाने का निर्देश 

उपायुक्त ने रोड कंस्ट्रक्शन के सहायक अभियंता को रेड़मा फ्लाइओवर पर ट्रैफिक कोन लगवाने का निर्देश दिया. साथ ही एक्सीडेंट प्रोन एरिया में आवश्यकतानुसार साइनऐज लगवाने  पर बल दिया. DC ने रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के सहायक अभियंता को सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यों को परिवहन विभाग के साथ समन्वय बनाते हुए निष्पादित करने की बात कही. बैठक में इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस प्रोजेक्ट के बारे में भी चर्चा की गयी. बताया गया कि ड्रंक एन ड्राइव की वजह से दंगवार क्षेत्र में अधिक सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. इस पर एसपी ने बैठक से ही दंगवार प्रभारी को ऑन स्पॉट फोन कर दंगवार क्षेत्र में पूर्ण रूप से ड्रंक एन ड्राइव पर पूर्णतया रोक लगाने की बात कही. डीसी शशि रंजन ने उत्पाद अधीक्षक को एनएच और एसएच के नज़दीक ढाबों का निरंतर रूप से निरीक्षण करते रहने की बात कही. इसे भी पढ़ें-   Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-indian-students-trapped-in-ukraine-have-taken-refuge-in-the-basements-pleading-for-help-from-pm-modi/">Russia-Ukraine

War : यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों ने तहखानों में ली है शरण, पीएम मोदी से मदद की गुहार       
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp