कोर्ट ने केंद्र की मोदी सरकार से पूछा, बतायें बिटकॉइन लीगल है या इलीगल
फ्लाइओवर पर ट्रैफिक कोन लगवाने का निर्देश
उपायुक्त ने रोड कंस्ट्रक्शन के सहायक अभियंता को रेड़मा फ्लाइओवर पर ट्रैफिक कोन लगवाने का निर्देश दिया. साथ ही एक्सीडेंट प्रोन एरिया में आवश्यकतानुसार साइनऐज लगवाने पर बल दिया. DC ने रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के सहायक अभियंता को सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यों को परिवहन विभाग के साथ समन्वय बनाते हुए निष्पादित करने की बात कही. बैठक में इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस प्रोजेक्ट के बारे में भी चर्चा की गयी. बताया गया कि ड्रंक एन ड्राइव की वजह से दंगवार क्षेत्र में अधिक सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. इस पर एसपी ने बैठक से ही दंगवार प्रभारी को ऑन स्पॉट फोन कर दंगवार क्षेत्र में पूर्ण रूप से ड्रंक एन ड्राइव पर पूर्णतया रोक लगाने की बात कही. डीसी शशि रंजन ने उत्पाद अधीक्षक को एनएच और एसएच के नज़दीक ढाबों का निरंतर रूप से निरीक्षण करते रहने की बात कही. इसे भी पढ़ें- Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-indian-students-trapped-in-ukraine-have-taken-refuge-in-the-basements-pleading-for-help-from-pm-modi/">Russia-UkraineWar : यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों ने तहखानों में ली है शरण, पीएम मोदी से मदद की गुहार [wpse_comments_template]

Leave a Comment