Ramgarh: उपायुक्त चंदन कुमार ने पैरा तैराक जितेंद्र कुमार पटेल को सम्मानित किया. डीसी ने अपने कार्यालय कक्ष में पौधा देकर व शॉल ओढ़ाकर जितेंद्र को सम्मानित किया. बता दें कि 19 से 22 अक्टूबर तक गोवा में राष्ट्रीय पैरा तैराकी प्रतियोगिता में जितेंद्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया था. जितेंद्र चितरपुर प्रखंड अंतर्गत बड़की लारी कला के निवासी हैं. मौके पर उपायुक्त ने उन्हें आगे भी इसी तरह बेहतरीन प्रदर्शन करने तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. इस दौरान प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा रविंद्र कुमार गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – जॉर्ज सोरोस-सोनिया गांधी के रिश्ते पर गिरिराज सिंह ने पोस्टर लहराये, विपक्ष का अडानी मुद्दे को लेकर प्रदर्शन
Leave a Reply