Koderma: झुमरीतिलैया के बाघीटांड़ स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में कोडरमा जिला प्रशासन की ओर से लोकसभा निर्वाचन में अच्छे कार्य किये जाने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया. उपायुक्त मेघा भरद्वाज ने सर्टिफिकेट देकर सभी कर्मियों को सम्मानित किया. उपयुक्त ने कहा कि चुनाव के दौरान सभी मास्टर ट्रेनरों ने काफी मेहनत एवं लगन से प्रशिक्षण देने का कार्य किया था. जिसके कारण त्रुटिरहित चुनाव संपन्न हो पाया. चुनाव में लगाए गए सभी कर्मियों ने अच्छे प्रशिक्षण के कारण त्रुटिरहित चुनाव संपन्न कराया. उप विकास आयुक्त ने कहा कि मास्टर ट्रेनरों ने चुनाव में पिलर का कार्य किया. सभी ने अच्छे से प्रशिक्षण देने का कार्य किया. जिला अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह ने कहा कि सभी ट्रेनरों द्वारा सामग्री जमा करने के समय काउंटर पर काफी सजग होकर सामग्री जमा करवाने में मदद किया. जिसके कारण त्रुटिरहित सभी प्रपत्र व सामग्री समय से जमा हो पाया.
सम्मान प्राप्त करने वाले मास्टर ट्रेनरों एवं प्रशिक्षण कोषांग के कर्मियों ने उपायुक्त कोडरमा मेघा भरद्वाज, उपविकास आयुक्त ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह को धन्यवाद दिया. धन्यवाद देने वालों मे ट्रेनर सुदीप सहाय, अस्विनि तिवारी, मनोज चौरसिया, उमेश सिन्हा, रवि कांत रवि, दिलीप बर्णवाल, रामचंद्र ठाकुर, राजेस्वर पांडे, सत्यजीत हिमावन, संजय सुमन, प्रशिक्षण कोषांग के सन्नी दयाल, प्रेम कुमार, युगल कुमार, शाहनवाज आलम व महफूज आलम के नाम शामिल हैं. मास्टर ट्रेनर सुदीप सहाय ने बताया कि वो 1999 से चुनाव देने का कार्य कर रहे हैं. लेकिन अभी तक कोई सम्मान ट्रेनरों को नहीं दिया गया था. इस बार उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने हम सभी ट्रेनर को पहली बार सम्मानित कर हौसला बढ़ाया है. उसे आजीवन भुलाया नहीं जा सकता है. आने वाले विधानसभा चुनाव में उपायुक्त के निर्देशन में सभी ट्रेनर दोगुने जोश के साथ कार्य करने के लिये प्रतिबद्ध रहेंगे.
Leave a Reply