Ranchi: उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने बुधवार को समाहरणालय स्थित कमरा संख्या-608 के एनआईसी सभागार में स्मार्ट डिस्प्ले का फीता काटकर शुभारंभ किया. इस स्मार्ट डिस्प्ले में कई अत्याधुनिक फीचर्स दिए गए हैं, जो उच्च क्षमता वाले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए उपयुक्त हैं. इसमें स्प्लिट स्क्रीन की सुविधा भी है, जिससे एक साथ दो फीचर्स का उपयोग किया जा सकता है.
यह स्क्रीन अत्याधुनिक तकनीक से लैस है. इस अवसर पर अपर समाहर्ता रांची रामनारायण सिंह, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी रांची राजीव कुमार, अतिरिक्त जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी रांची रिमा कुजूर, और जिला खनन पदाधिकारी रांची अबु हुसैन उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – 11.81 लाख लाभुकों को सितंबर 2024 से नहीं मिली पेंशनः अमर बाउरी
[wpse_comments_template]