एमजीएम अस्पताल में पीएम केयर फंड से बने टीएसए प्लांट का डीसी ने किया उद्वघाटन

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिलें में डीसी सूरज कुमार ने बुधवार एमजीएम अस्पताल में टीएसए प्लांट का उद्वघाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रांची के रिम्स अस्पताल से लाइव जुड़े थे. टीएसए प्लांट का निर्माण पीएम केयर फंड से किया गया है. समारोह में उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए टीएसए प्लांट का निर्माण कराया गया. जिले भर में एमजीएम सहित घाटशिला और सदर अस्पताल में तीन टीएसए प्लांट का निर्माण किया गया है. घाटशिला में भी आज ही प्लांट का उद्वघाटन किया गया, जबकि सदर अस्पताल स्थित प्लांट का उद्वघाटन प्रधानमंत्री ऑनलाइन करेंगे. उद्घाटन समारोह में एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरुण कुमार के अलावा कई डॉक्टर, नर्स और कर्मचारी उपस्थित थे.
Leave a Comment