Dhanbad: डीसी माधवी मिश्रा ने शनिवार को निरसा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (केजीबीवी) का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने छात्राओं की पढ़ाई, संख्या, भोजन व्यवस्था, बिजली, पानी, सुरक्षा समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने छात्राओं की किताबें देखीं उनसे संवाद किया और सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की भी जांच की. छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जीवन में कुछ बनने के लिए कड़ी मेहनत के अलावा कोई विकल्प नहीं होता. अभी का संघर्ष भविष्य में अच्छे परिणाम लाएगा. उपायुक्त ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए अपने जीवन संघर्ष और सफलता की कहानी साझा की. उन्होंने पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने आत्मनिर्भर बनने, समय का सदुपयोग करने और आत्मबल को मजबूत रखने की सलाह दी. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने विद्यालय के लेखा-जोखा की भी समीक्षा की. उन्होंने बिल, कैश बुक, बैंक लेनदेन, वाउचर और पिछले ऑडिट रिपोर्ट की जांच की. इस दौरान उन्होंने नियमित ऑडिट और वित्तीय दस्तावेजों के समुचित रखरखाव का निर्देश दिया. विद्यालय के भौतिक ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए उपायुक्त ने अतिरिक्त कक्षों के निर्माण, सोलर सिस्टम लगाने, स्टेज व बाउंड्री वॉल के निर्माण, फायर सेफ्टी सिस्टम दुरुस्त करने और मेन्यू के अनुसार भोजन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए. विद्यालय पहुंचने पर छात्राओं ने उपायुक्त का पारंपरिक रीति-रिवाज से स्वागत किया. उन्होंने परिसर में स्थापित कस्तूरबा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया. निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी इंद्रलाल ओहदार, वार्डन अनिशा सिंह, विद्यालय प्रबंधक संजय कुमार सिंह सहित भवन प्रमंडल एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – कनाडा">https://lagatar.in/indian-origin-student-shot-dead-in-canada-victim-of-rivalry-between-two-people/">कनाडा
में भारतीय मूल की छात्रा की गोली मारकर हत्या, दो लोगों की आपसी रंजिश की हुई शिकार
धनबाद: डीसी ने कस्तूरबा विद्यालय का किया निरीक्षण, छात्राओं से की बात

Leave a Comment