बीएस कॉलेज में अप्रेन्टिस मेला 18 को
जिला नियोजन कार्यालय, लातेहार के तत्वावधान में आगामी 18 सितंबर की पूर्वाह्न 10:00 बजे से शहर के बनवारी साहू डिग्री कॉलेज में अप्रेन्टिस मेला- 2023 का आयोजन जायेगा. इस आशय की जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि इस अप्रेन्टिस मेला में कई कंपनी व प्रतिष्ठान शामिल होंगे. अप्रेन्टिस मेला में 5वीं, 10वीं, इंटर, स्नातक, आईटीआई व टेक्निकल डिग्री आदि शैक्षणिक योग्यता वाले अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि मेला में भाग लेने के लिए झारखंड राज्य के किसी भी नियोजनालय में निबंधित नियोजन कार्ड, शैक्षणिक योग्यता के कागजातों की छाया प्रति, दो फोटोग्राफ, आधार कार्ड की छाया प्रति, स्थानीय निवास व जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति एवं बायोडाटा की दो कॉपी लाना आवश्यक है.विश्वकर्मा पूजा की तैयारियां पूरी
alt="" width="600" height="400" /> लातेहार जिला मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा की तैयारियां अंतिम चरण में है. शहर के विभिन्न यांत्रिक प्रतिष्ठानों एवं संस्थानों में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना करने की तैयारी चल रही है. शहर के बाइपास चौक स्थित दीपक स्टील एंड फर्नीचर, यूनिटि आफसेट, बिंद इलेक्ट्राॅनिक्स के अलावा टेंपो चालक संघ (कारगिल पार्क), दूरसंचार भवन, मनोज बॉडी बिल्डर्स, आलोक गैरेज व बिजली विभाग आदि में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जायेगी. बानपुर के राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान व रेलवे स्टेशन स्थित बाघ टिंबर समेत कई गैराजों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की तैयारियां अंतिम चरण में है. मूर्तिकार भी भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में लगे हैं.
सदाचार समिति ने अनुकंपा पर नियुक्ति व पेंशन मामलों की समीक्षा की
alt="" width="600" height="400" /> झारखंड विधानसभा की सदाचार समिति के सभापति रामचंद्र सिंह ने शनिवार को परिसदन के सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों में अनुकंपा पर नियुक्ति व पेंशन के लंबित मामलों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि अनुकंपा पर नियुक्ति एवं सेवानिवृति के उपरांत पेंशन से संबंधित मामलों का संवेदनशीलता के साथ काम करने की दरकार है. सभापति ने जिले में अवैध खनन के विरुद्ध किये जा रहे कार्रवाई की जानकारी डीएमओ से ली. उत्पाद अधीक्षक प्रदीप सिन्हा से चालू वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के विरुद्ध की गयी राजस्व संग्रह की जानकारी ली. उन्होंने अवैध व नकली शराब की बिक्री की रोकथाम के लिए लगातार छापेमारी करने के निर्देश दिये. जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार को नियमित वाहन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिये. ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को जिले में संचालित योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश सभापति ने दिया. बैठक में समिति के सदस्य अवर सचिव सरोज कुमार, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी रूपेश कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी रोशन कुमार, उप विकास आयुक्त आलोक शिकारी कच्छप समेत जिला स्तरीय कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
प्रांतीय अधिवेशन में लातेहार जिला अध्यक्ष समेत कई ने लिया भाग
alt="" width="600" height="400" /> झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ का राज्य स्तरीय अधिवेशन गोस्सनर कॉलेज, रांची में आयोजित किया गया. इस अधिवेशन में लातेहार जिला अध्यक्ष हीरा प्रसाद यादव व जिला सचिव प्रदीप सिंह समेत कई सदस्यों ने भाग लिया. जिला अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद शामिल थीं. श्री यादव ने कहा कि मंत्री श्री ठाकुर ने झारखंड सरकार के कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना को लागू कर दिया है. श्री ठाकुर ने शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया है. लातेहार से जिला कोषाध्यक्ष संजीव कुमार चंद्र, अनीश कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, विजय लाल, बृजेश कुमार सिंह, अभिमन्यु सिंह, दिलीप कुमार सिंह, सुशील कुमार यादव, योगेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार भगत, प्रदीप टोपनो, प्रभावती देवी, पौलीना सांडिल्य, अशोक कुमार सिंह, उमेश कुमार, उजाला नीरज, कुमार प्रमोद सिंह, संजय प्रसाद, अनिल कुमार, राजेश कुमार, अनु रवि, सुरेश उरांव, उदय कुमार तिवारी, प्रिया रंजन सिंह, सूर्यमल सिंह, यमुनाधर मिश्रा, अमन जायसवाल व श्याम बिहारी प्रसाद समेत कई शिक्षक शामिल हुए. इसे भी पढ़ें : बिहारः">https://lagatar.in/bihar-bagmati-boat-accident-case-5-bodies-recovered-so-far-search-for-7/">बिहारः
बागमती नाव हादसा मामला, अबतक 5 शव बरामद, 7 की तलाश [wpse_comments_template]
Leave a Comment