Search

रांची: विस चुनाव को लेकर डीसी ने किया डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण

Ranchi: रांची डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन ने सोमवार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मोरहाबादी स्थित डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान डीडीसी दिनेश कुमार यादव, सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला नज़ारत उप समाहर्ता, जिला खेल पदाधिकारी, EVM नोडल पदाधिकारी, LRDC, उप निर्वाचन पदाधिकारी बिवेक सुमन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सम्बंधित सभी नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे. बता दें कि प्रथम चरण में 13 नवंबर को 5 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव है. चुनाव तमाड़, रांची, हटिया, कांके, मांडर में है. जिसके लिए 12 नवंबर को सामग्री डिस्पैच होना है. द्वितीय चरण में मतदान 20 नवंबर को सिल्ली और खिजरी में होना है. जिसको लेकर 19 नवम्बर 2024 को ही सामग्री का वितरण होगा.

सभी व्यवस्था ससमय सुनिश्चित होः डीसी

डीसी वरुण रंजन द्वारा सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा गया कि सभी व्यवस्था ससमय सुनिश्चित हो एवं मतदान कर्मियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसको लेकर सभी तैयारी समय से पूरा कर लें. डीसी ने सम्बंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान कर्मियों के बैठने, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था पहले से दुरुस्त रखें ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं हो. डीसी ने मतदान कर्मियों के लिए वाहन की भी समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया, ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्या ना हो. उन्होंने मतदान कर्मियों के भोजन की व्यवस्था (भुगतान के आधार पर) खाने के स्टॉल लगाने को कहा ताकि कम कीमत पर उन्हें भोजन मिल सके. इसके JSLPS के द्वारा संचालित दीदी किचन के द्वारा व्यवस्था कराने को कहा. इसे भी पढ़ें - महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-dgp-rashmi-shukla-gets-punished-ec-transfers-her-on-congress-complaint/">महाराष्ट्र

 : डीजीपी रश्मि शुक्ला पर गाज गिरी, कांग्रेस की शिकायत पर EC ने ट्रांसफर कर दिया
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp