Ranchi : रांची समाहरणालय में आज उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सभी विभागों के लिपिकों और कंप्यूटर ऑपरेटरों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया. इस अवसर पर उन्होंने सरकार की योजनाओं के समयबद्ध और प्रभावी क्रियान्वयन, जनता की शिकायतों के त्वरित समाधान और कार्यालयों की कार्यशैली में सुधार को लेकर विस्तार से चर्चा की. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाएं - जैसे सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास वास्तविक लाभुकों तक समय पर और पारदर्शी ढंग से पहुंचे. जनता की शिकायतों पर शीघ्र कार्रवाई की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए उन्होंने शिकायत दर्ज करने से लेकर समाधान तक की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी व सरल बनाने पर ज़ोर दिया. एक महत्वपूर्ण पहल के तहत उपायुक्त ने घोषणा की कि अब समाहरणालय के सभी कार्यालयों की रेटिंग आम जनता द्वारा की जाएगी. इससे कार्यालयों की जवाबदेही बढ़ेगी और सेवा की गुणवत्ता को मापा जा सकेगा. बैठक के दौरान कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं और सुझाव भी साझा किए. उपायुक्त ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुनने का आश्वासन दिया और कहा कि कर्मचारियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उचित कदम उठाए जाएंगे. इसके अतिरिक्त, कंप्यूटर ऑपरेटरों को ई-गवर्नेंस और डिजिटल सिस्टम के अधिकतम उपयोग के लिए प्रेरित किया गया, ताकि ऑनलाइन सेवाएं और अधिक सुलभ एवं प्रभावी बन सकें. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/water-problem-will-be-solved-in-jharkhand-damaged-hand-pumps-will-be-repaired/">झारखंड
में पानी की समस्या होगी दूर, खराब चापानल होंगे दुरुस्त

रांची समाहरणालय में कर्मचारियों संग डीसी ने किया संवाद, दिए निर्देष
