की हालत देखकर भड़की विधायक दीपिका पांडे, जानें क्या कहा
गुटखा कारोबारियों में हड़कंप
डीसी की ओर से टीम बनाये जाने के बाद जिले के सभी गुटखा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. इसके साथ ही गुटखा का रेट में मूल्य वृद्धि कर दिया गया है. जहां पहले 6 से ₹7 में गुटखा बिक रहा था इसकी कीमत ₹10 हो गई है. थोक विक्रेताओं का तर्क है कि माल का आवक कम होने के कारण इसका रेट बढ़ा दिया गया है. वहीं दुकानदारों का कहना है कि उन्हें ऊंचे दामों में खरीदना पड़ रहा है. ऐसे में दाम बढ़ाकर बेचना उनकी मजबूरी हो गयी है. इसे भी पढ़ें -कथित">https://lagatar.in/alleged-bakoria-encounter-cbi-team-arrives-in-palamu-for-investigation-many-officials-may-be-questioned/10254/">कथितबकोरिया मुठभेड़: जांच के लिए पलामू पहुंची सीबीआई टीम, कई अधिकारियों से हो सकती है पूछताछ
पहले दिन तय किया गया ₹200 जुर्माना
गुटखा पकड़े जाने पर पहले दिन दुकानदारों से ₹200 के हिसाब से जुर्माना वसूल करने का प्रावधान बनाया गया है. इसके साथ ही जुर्माने की रकम को बढ़ाया जायेगा. कम मात्रा में गुटखा मिलने पर कम जुर्माना वसूल किया जायेगा. जबकि अधिक मात्रा में मिलने पर ज्यादा रकम वसूल किये जायेंगे. इसे भी पढ़ें -मख्यार">https://lagatar.in/king-of-the-mayakhar-group-raja-alias-dinesh-kherwar-arrested-from-lapung-police-station-area/10250/">मख्यारग्रुप का सरगना राजा उर्फ दिनेश खेरवार लापुंग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार
Leave a Comment