Saraikela : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देखते हुए राज्य सरकार और स्वास्थ्य महकमा हलकान है. सरायकेला डीसी अरवा राजकमल शनिवार को चांडिल के पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण किया. डीसी ने ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, शौचालय, पानी और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. डीसी ने चांडिल MOIC एवं एसडीओ को पॉलिटेक्निक कॉलेज में 30 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था करने का आदेश दिया. साथ ही आवश्यकतानुसार बेड की संख्या को बढ़ाने का भी निर्देश दिया.
कहां कितने बेड की है सुविधा
जिला के चांडिल पॉलिटेक्निक में अभी 30 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की सुविधा है. साथ ही खरसावां में कोरोना मरीजों के लिए 174 बेड उपलब्ध है. इसमें से चांडिल में 30, आदित्यपुर ईएसआई अस्पताल में 20, गम्हरिया सीएचसी में 10 और सरायकेला में 18 बेड की सुविधा है. इसके अलावा कुचाई में 20, राजनगर में 6, आमदा में 2, खरसावां में 2, मांगुडीह में 5, नीमडीह में 5 और ब्रह्मकुटुंब में 5 बेड उपलब्ध है. इनमें से सरकारी अस्पतालों में 123 और निजी अस्पतालों में 51 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था की गयी है. फिलहाल इसमें 90 मरीज एडमिट है.
जिला प्रशासन पूरी तरह से है प्रयासरत
डीसी ने महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग वार्ड बनाने का भी निर्देश दिया. अरवा राजकमल ने बताया कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज को कोविड हेल्थ केयर सेंटर बनाया गया है.डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था कराने के लिए प्रयासरत है.
ICICI बैंक के मुनाफे में 260 फीसदी का आया उछाल, मार्च तिमाही में 4403 करोड़ रहा नेट प्रॉफिट
जल्द निपटा ले बैंक के कामकाज, मई में 9 दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
खूंटी में माओवादियों ने की पोस्टरबाजी, 26 अप्रैल को भारत बंद का किया ऐलान