class="size-full wp-image-987252 aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/1-36.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> जांच के बाद सभी आरोपियों पर एफआईआर करने का भी आदेश दिया गया है. फर्जी पत्र समाज कल्याण समिति के निदेशक केके पटेल के द्वारा पलामू डीसी को भेजा गया है. डीसी ने बताया कि फर्जी पत्र समाज कल्याण समिति रांची द्वारा भेजा गया है. जिसमें सभी छात्र-छात्राओं से आई कार्ड बनाने के नाम पर 20, 20 रुपए की डिमांड की गई है. जांच के बाद एफआईआर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ऐसा मामला पहले भी आया था. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि फर्जी आई कार्ड बनाने के नाम पर किसी को पैसा नहीं दें. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-special-session-mandu-mla-nirmal-mahato-sits-on-dharna-outside-vidhansabha-demands-cbi-investigation-of-jssc-cgl-exam/">झारखंड
विशेष सत्र : विस के बाहर धरने पर बैठे मांडू विधायक निर्मल महतो, JSSC-CGL परीक्षा की CBI जांच की मांग [wpse_comments_template]

Leave a Comment