सिख रेजीमेंटल सेंटर में शहीद कैप्टन को दी गयी अंतिम विदाई
Ramgarh : जम्मू-कश्मीर में शहीद हजारीबाग के लाल कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी के पार्थिव शरीर को रामगढ़ छावनी स्थित सिख रेजीमेंटल सेंटर में गुरुवार को रखा गया, जहां उन्हें अंतिम विदाई दी गयी. रामगढ़ डीसी चंदन कुमार ने भी पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी के साहस और बलिदान को याद किया गया और उनकी बहादुरी को सलाम किया गया. शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी के पार्थिव शरीर को आज हजारीबाग स्थित उनके पैतृक घर ले जाया गया. जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.
आईईडी धमाके की चपेट में आकर बक्शी समेत दो जवान हुए शहीद
बता दें कि जम्मू के अखनूर में सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी धमाके में झारखंड के हजारीबाग निवासी कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी सहित सेना दो जवान शहीद हो गये थे. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को पेट्रोलिंग के दौरान आतंकियों द्वारा बिछाया गया आईईडी ब्लास्ट हो गया, जिसकी चपेट में आकर वे घायल हो गये थे. घायल होने के बाद सेना ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. बुधवार को उनका पार्थिव शरीर रांची एयरपोर्ट पहुंचा था. जहां कई बड़े नेता और अधिकारी शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.
5 अप्रैल को होने वाली थी शादी
बताते चलें कि हजारीबाग के जुलू पार्क निवासी शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी उर्फ पुनीत अजिनदर सिंह बक्शी और नीलू बक्शी के एकलौते बेटे थे. उनकी इसी साल 5 अप्रैल को शादी होने वाली थी. 10 दिन पहले ही वे हजारीबाग आये थे और शादी तय होने के बाद ड्यूटी पर लौट गये थे.