Ramgarh: उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में टाउन हॉल भवन में जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन का आयोजन हुआ. उपायुक्त ने कहा कि जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र में स्थित विद्यालयों एवं उन विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों के विकास में मुखियाओं सहित सभी जनप्रतिनिधियों का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है. उपायुक्त ने सभी मुखियाओं एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से नियमित रूप से उनके क्षेत्र में स्थित विद्यालयों का निरीक्षण करने, विद्यालयों में चल रहे पठन पाठन कार्यों का जायजा लेने की अपील की.
सम्मेलन में उपायुक्त ने सभी को हाल ही में जिला प्रशासन द्वारा बच्चों को शिक्षा संबंधित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर शुरू की गई योजना की विस्तृत जानकारी दी. उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बच्चियों को जूडो कराटे का प्रशिक्षण दिए जाने पर भी कार्य किया जा रहा है. आगामी गर्मी के मौसम के मद्देनजर सम्मेलन के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इस वर्ष गर्मी के दौरान ग्रामीण सहित अन्य क्षेत्रों में जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अभियान मोड में कार्य किया जा रहा है.
डीसी ने कहा कि इसके तहत प्रत्येक पंचायत में कम से कम तीन वैसी जलापूर्ति योजनाएं जो कि वर्तमान में किसी कारणवश खराब हैं, उन्हें चिन्हित कर उनकी मरम्मती कराई जाएगी. मौके पर उपायुक्त में सभी जनप्रतिनिधियों से इस पर विशेष ध्यान देने एवं अपने-अपने क्षेत्र में कार्यों का अनुश्रवण करने की अपील की. उपायुक्त ने जिला प्रशासन द्वारा मरम्मती कराए जाने के उपरांत जलापूर्ति योजना के रखरखाव एवं नियमित रूप से जलापूर्ति योजनाओं का कार्य करने को लेकर भी सभी को महत्वपूर्ण जानकारियां दी.
सम्मेलन के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी व उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो ने भी उपस्थित मुखियाओं एवं जनप्रतिनिधियों को उनके उनके क्षेत्र में स्थित विद्यालयों एवं उनमें पढ़ रहे बच्चों के विकास की दिशा में कार्य करने को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी. कार्यक्रम के दौरान स्वागत भाषण जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार के द्वारा दिया गया. वहीं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नलिनी रंजन ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन के उद्देश्यों, जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में मुखियाओं सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्यालय एवं बच्चों के विकास की दिशा में किए जाने वाले कार्यों आदि को लेकर विस्तार से जानकारी दी.
जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले मुखियाओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन शिक्षक संजय राय द्वारा किया गया. वहीं स्वागत गीत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रामगढ़ के छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया.
इसे भी पढ़ें – नये CEC की नियुक्ति, कांग्रेस ने कहा, आधी रात जल्दबाजी में अधिसूचना जारी की, यह संविधान की भावना के खिलाफ
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3