Dhanbad: आईआईटी (आईएसएम) के सभागार में गुरुवार, 5 मई को डीसी संदीप सिंह ने नगर निगम क्षेत्र के 10 किलो मीटर बफर जोन के लिए प्रस्तावित मास्टर प्लान की समीक्षा की. आईआईटी की टीम ने वर्ष 2030 को ध्यान में रखकर स्पेशल डेटाबेस तैयार किया है. मास्टर प्लान में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट, इंडस्ट्रियल क्षेत्र का विकास, यातायात व्यवस्था में सुधार, जियोमोरफ़ोलॉजी, सोइल मैप, नदी व ड्रेनेज सिस्टम, ओपन कास्ट व अंडरग्राउंड माइनिंग सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया. बैठक में आईआईटी-आईएसएम के निदेशक डॉ राजीव शेखर, उप निदेशक धीरज कुमार, प्रोजेक्ट समन्वयक गोविंद कुमार विल्लुरी, श्रीनिवास पसुपुलेटी, समाद्दार, सोयेब आलम, प्रो अनुप कुमार प्रसाद, प्रो एस.के. पाल, रिसर्च एसोसिएट डॉ सतीश कुमार शामिल थे. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-ssp-is-eating-cream-thats-why-it-is-frozen-babulal/">
एसएसपी खा रहे मलाई, इसीलिए जमे हैं- बाबूलाल [wpse_comments_template]
धनबाद के मास्टर प्लान की समीक्षा की डीसी ने

Leave a Comment