Lohardaga: डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा हुई. बैठक में बाईपास सड़क एवं अन्य भू-अर्जन से संबंधित योजना, कुडू एवं सदर प्रखण्ड में दीदी कैफे निर्माण, किस्को प्रखण्ड अंतर्गत सिलाई सेंटर, बीएस कॉलेज स्थित डिजिटल लाइब्रेरी, नये समाहरणालय भवन की अद्यतन स्थिति, किस्को/पेशरार प्रखण्ड में निर्माणाधीन आवासीय विद्यालय योजना, होमी जे० भाभा कोचिंग संस्थान में वर्चुअल कक्षाओं का संचालन की समीक्षा की गई.
इसके अलावा मिलेट प्रसंस्करण यूनिट, कुडू में निर्माणाधीन डेयरी प्लांट, कुडू में निर्माणाधीन तेल प्रसंस्करण यूनिट, किस्को प्रखण्ड में संचालित ब्रिकेट प्लांट, पेशरार में संचालित दरी कालीन प्लांट, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में भुगतान की अद्यतन स्थिति, मनरेगा योजना अंतर्गत मानव दिवस सृजन एवं चालू योजनाओं की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई. बैठक में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, भू-अर्जन पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – तेजस्वी ने योगी पर साधा निशाना, किसी प्रदेश का सीएम जब विध्वंसकारी नारे लगाये तो समझों वह…
Leave a Reply