Ramgarh: जिला मत्स्य कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर मंगलवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. बैठक के दौरान सर्वप्रथम जिला मत्स्य पदाधिकारी अरूप कुमार चौधरी के द्वारा उपायुक्त को वित्तीय वर्ष 2024- 25 में स्वीकृत योजनाओं के अधतन प्रगति प्रतिवेदन की जानकारी दी गई. जिसके उपरांत उनके द्वारा केज कल्चर विस्तार एवं केज रिमॉडलिंग, फीड बेस्ड फिशरीज, समेकित मत्स्य पालन, तालाब तथा जलाशय मत्स्य का विकास एवं जीर्णोद्धार, मत्स्य प्रसार प्रशिक्षण एवं अनुसंधान योजना, मत्स्य विपणन योजना के तहत अब तक हुए कार्य के संबंध में जानकारी दी गई.
इस संबंध में उपायुक्त ने निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए. बैठक के दौरान जिला मत्स्य पदाधिकारी के द्वारा उपायुक्त को जानकारी दी गई की वर्तमान में रामगढ़ जिले के अलग-अलग क्षेत्र में बंद पड़े खदानों को चिन्हित किया गया है. इस संबंध में उपायुक्त के द्वारा चिन्हित बंद पड़े खदानों में मत्स्य पालन के लिए योजना बनाते हुए संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. जिले में वृहद रूप से मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपायुक्त ने बैठक के दौरान जिला मत्स्य पदाधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में घरों के आंगन में मत्स्य पालन के लिए योजना चिन्हित करने एवं इस दिशा में किए जाने वाले कार्यों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.
डीसी ने जेएसएलपीएस के सखी मंडलों को भी इन कार्यों से जोड़ने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए. मौके पर रामगढ़ जिले से अलग-अलग जिलों में सप्लाई किया जा रहे मछलियों के बारे में जानकारी लेने के क्रम में उपायुक्त के द्वारा मछलियों के परिवहन को और भी प्रभावी बनाने को लेकर चर्चा की गई एवं इस संबंध में योजना तैयार करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के फेक ID और डॉक्यूमेंट्स बनाने वाले 11 लोगों को गिरफ्तार किया