Search

शांति समिति की बैठक में डीसी बोले- असामाजिक तत्वों पर रखें कड़ी नजर समेत लातेहार की तीन खबरें

Latehar : डीसी भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गयी. डीसी ने मुहर्रम पर्व पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूर्व में ही सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर लेने की बात कही. उन्होंने जिले के सभी अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया. अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार एवं महुआडांड़ को अपने क्षेत्र के सामाजिक समरसता को बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के धारा 107 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वैसे व्यक्ति जिन्होंने पूर्व में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का कार्य किया है, उन पर कड़ी निगरानी रखने को कहा. उन्होंने कहा कि जिस मार्ग से मुहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा, उसका पूर्व में निर्धारण एवं सत्यापन कर लें. उन्होंने जुलूस निकाले जाने के दौरान बिजली से किसी प्रकार की दुर्घटना न हो इसके लिए कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को उस दौरान बिजली आपूर्ति बंद रखने का निर्देश दिया.

भ्रामक सूचना की जानकारी प्रशासन को दें 

सोशल मीडिया पर यदि किसी तरह की झूठी खबर या अफवाह फैलाई जाती है तो अविलंब इसकी सूचना नजदीकी थाना या प्रशासनिक पदाधिकारियों को देने की लोगों से अपील की. एसपी अंजनी अंजन ने मुहर्रम के अवसर पर जुलूस निकालने वाले सभी अखाड़ों की सूची तैयार कर लेने का निर्देश थाना प्रभारियों को दिया. कहा कि संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. सोशल मीडिया पर साइबर सेल के द्वारा कड़ी निगरानी रखी जाएगी. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी रोशन कुमार, उप विकास आयुक्त आलोक शिकारी कच्छप, परियोजना निदेशक आईटीडीए विंदेश्वरी ततमा, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार शेखर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ नीत निखिल सुरीन, सिविल सर्जन डॉ. दिनेश कुमार, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य एवं अन्य उपस्थित थे.

बीपीओ व लेखापाल को दी गयी विदाई

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/20-18.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> सदर प्रखंड के बीआरसी के बीपीओ सुबोध कुमार चंदेल एवं लेखापाल रामप्रसाद राम को उनके स्थानांतरण के बाद विदाई दी गयी. जबकि नये लेखापाल गजेंद्र राम का स्वागत किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजश्री पूरी ने कहा कि सरकारी नौकरी में स्थानांतरण एक सामान्य प्रक्रिया है. उन्होंने दोनों के कार्यकाल को सराहनीय बताया. पारा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अतुल कुमार व महासचिव अनूप कुमार ने दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना की. बीपीओ सुबोध कुमार ने कहा कि लातेहार की यादों को संजो कर वे जा रहे हैं. यहां उन्हें काफी अच्छे माहौल में काम करने का अवसर मिला. मंच का संचालन अभिनय कुमार मिश्र व दिलीप प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर पवन कुमार यादव, दिनेश ठाकुर, प्रकाश सिंह, मनोज कुमार मिंज, प्रेमप्रकाश सिंह, कन्हाई कुमार अग्रवाल, चंदन कुमार चंद्र, रामलाल, ब्रजेश मिश्र, पंकज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुनील कुमार व कायनात परवीन आदि उपस्थित थे.

बाबा गणिनाथ की मनाई जायेगी जयंती 

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/21-18.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> आगामी नौ अगस्त को बाबा गणिनाथ जयंती समारोह का आयोजन किया जायेगा. आयोजन की तैयारियों को लेकर मध्यदेश्यीय वैश्य महासभा की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष राजू कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जयंती समारोह का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में किया जायेगा. बैठक में आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की और कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई. आयोजन की सफलता के लिए सामूहिक रूप से कार्य करने की अपील की गयी. बैठक में प्रदेश महामंत्री विवेक कुमार गुप्ता, प्रखंड महामंत्री अजय प्रसाद, विजय प्रसाद, मनोज प्रसाद, रामजन्म कुमार, बृजेश कुमार गुप्ता, संदीप प्रसाद, पिंटू कुमार गुप्ता, विश्वनाथ प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, सुनील कुमार, केश्वर प्रसाद व नंदू साव समेत कई लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : सरकारी">https://lagatar.in/read-three-important-news-of-ramgarh-together-with-dcs-meeting-to-upgrade-government-schools/">सरकारी

स्कूलों को उत्क्रमित करने को लेकर डीसी ने की बैठक समेत रामगढ़ की तीन अहम खबरें पढ़ें एक साथ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp