Search

'आयुष्मान पखवाड़ा' जागरुकता रथ को डीसी ने दिखाई हरी झंडी समेत पलामू की दो खबरें

Palamu : आयुष्मान भारत - मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिले में आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जा रहा है. राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में आयुष्मान पखवाड़ा 21 जुलाई 2023 से 4 अगस्त 2023 तक मनाया जाना है. आयुष्मान पखवाड़ा के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए डीसी आंजनेयुलु दोड्डे ने सोमवार को समाहरणालय परिसर से जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर डीसी ने कहा कि यह जागरुकता रथ गांव-गांव जाकर वैसे लाभार्थियों को जागरूक करेगी, जो आयुष्मान भारत योजना के पात्र हैं, लेकिन अभी तक उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन सका है. उन्होंने बताया कि पखवाड़ा के दौरान लाभुकों को सूचित करते हुए सहिया/ स्वयं सहायता समूह के सदस्य, पीडीएस डीलर, सीएचओ, आयुष्मान मित्र, सीएससी (प्रज्ञा केन्द्र) के माध्यम से घर-घर जाकर एवं पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. बता दें कि जिले के सभी गुलाबी, पीला और हरा राशन कार्डधारी के लाभुक ई केवाईसी के माध्यम से नि:शुल्क अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं. इस योजना से आच्छादित परिवार एक साल में 5 लाख रुपए तक का बिल्कुल मुफ्त में उपचार सभी निबंधित अस्पतालों में करा सकते हैं. आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड एवं आधार कार्ड साथ में लाना होगा. मौके पर डीसी आंजनेयुलु दोड्डे के अलावा डीपीएम दीपक कुमार गुप्ता सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : पलामू">https://lagatar.in/palamu-the-coordinator-of-the-school-ate-poison-the-condition-is-critical-the-head-was-accused-of-harassment/">पलामू

: स्कूल की संयोजिका ने खाया जहर, हालत नाजुक, मुखिया पर लगा प्रताड़ना का आरोप

मिशन इंद्रधनुष : 7 अगस्त से 0-5 वर्ष तक के बच्चों को लगेगा टीका समेत

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/12-26.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> 

डीडीसी रवि आनंद ने मिशन इंद्रधनुष के सफल क्रियान्वयन को लेकर सोमवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक की. एनआईसी के सभागार में आयोजित इस बैठक में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन से आए प्रतिनिधि ने पीपीटी के माध्यम से मिशन इंद्रधनुष के बारे में टास्क फोर्स के सदस्यों को विस्तृत रूप से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मिशन इंद्रधनुष के तहत 0 से 5 साल तक के बच्चों को खसरा, रूबेला, निमोनिया,काली खांसी, टेटनस आदि बीमारियों से बचाव के लिए टीका लगाए जाते हैं. इस अभियान की शुरुआत देशभर में 7 अगस्त से की जाएगी. पलामू में भी इसका शुभारंभ किया जाएगा. यह अभियान 3 चरणों में चलाया जाएगा. जिसके तहत पहला चरण 7 से 12 अगस्त, दूसरा 11 से 16 सितंबर व तीसरा चरण 9 से 14 अक्टूबर तक यह अभियान चलाया जाएगा. जिसमें बच्चों के नियमित टीकाकरण के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण भी किया जाएगा. बैठक में डीडीसी आनंद ने स्वास्थ्य विभाग को नोडल विभाग की तरह कार्य करने एवं समाज कल्याण, शिक्षा,जनसंपर्क सहित अन्य विभागों को आपस में बेहतर समन्वय बनाते हुए शत-प्रतिशत बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर,आशा वर्कर्स और एएनएम आपसी समन्वय से कार्य करेंगे तो परिणाम और बेहतर आएंगे. इसके अलावे डीडीसी ने स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम दीपक को छूटे हुए बच्चों को चिन्हित करते हुए टीकाकरण कराने के लिए कई निर्देश दिए. मौके पर उपरोक्त के अलावे प्रशिक्षु आईएएस, कई प्रखंड विकास पदाधिकारी, कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी, एलएस समेत अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : बरही">https://lagatar.in/barhi-ganja-laden-vehicle-crashed-vehicle-seized-case-registered-against-owner-and-driver/">बरही

: गांजा लदा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, गाड़ी जब्त, मालिक और चालक के खिलाफ मामला दर्ज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp