Ramgarh: दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को नमामि गंगे योजना के तहत तथा जिला आयुष समिति रामगढ़ के तत्वावधान में सिदो कान्हू स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार, उपविकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी आशीष गंगवार सहित जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों, अधिकारियों, मीडिया प्रतिनिधियों, विद्यार्थियों, जिलेवासियों सहित बड़ी संख्या में उपस्थित अन्य लोगों ने स्टेडियम में सूर्य नमस्कार एवं योग अभ्यास किया. इस दौरान सभी को विभिन्न प्रकार के योग एवं इनसे होने वाले फायदों के प्रति जानकारी दी गई. मौके पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी को दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए प्रतिदिन योग को अपनी आदत में शामिल करने एवं इससे लाभान्वित होने की अपील की. इसे भी पढ़ें - सांसद">https://lagatar.in/mp-chandraprakash-opens-front-against-tvnl-md/">सांसद
चंद्रप्रकाश ने टीवीएनएल के एमडी के खिलाफ खोला मोर्चा [wpse_comments_template]
रामगढ़: डीसी-एसपी ने किया सूर्य नमस्कार व योगाभ्यास

Leave a Comment