Search

लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए डीसी- एसएसपी ने किया फ्लैग मार्च

Ranchi : कोरोना को लेकर झारखंड में गुरुवार 22 अप्रैल की सुबह छह बजे से 29 अप्रैल की सुबह छह बजे तक आंशिक लॉकडाउन लगा है. सरकार ने इसे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का नाम दिया है. और सभी को इसका अनुपालन करने को कहा है.  जिसे लेकर आज डीसी छवि रंजन और एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने राजधानी के सड़कों पर फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस ने लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी, साथ ही नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए पुलिस ने लोगों को जागरूक भी किया. इस दौरान करीब 300 पुलिस के जवान, 30 पीसीआर और 50 बाइक पर सवार जवान शामिल थे.

अनाउंस कर बताए गए नियम

फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने लाउड हेलर से अनाउंस करते हुए आम लोगों को बताया कि लॉकडाउन के दौरान जिले की सभी सीमाएं पूरी तरह सील रहेगी, बेवजह कोई भी शहर से बाहर न जाएं, साथ ही मेडिकल दुकान सहित सभी जरूरत के दुकान खुले रहेंगे, लेकिन वहां भीड़ न लगाएं, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी. दुकानों को निर्धारित समय में खोलने की ही अनुमति होगी.

93 जगहों पर पुलिस नियुक्त, लॉकडाउन का कड़ाई से होगा पालन

कोरोना को लेकर झारखंड में गुरुवार 22 अप्रैल की सुबह छह बजे से 29 अप्रैल की सुबह छह बजे तक आंशिक लॉकडाउन लगा है. सरकार ने इसे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का नाम दिया है. और सभी को इसका अनुपालन करने को कहा है. लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने निर्देश पर राजधानी रांची के 93 जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया है कि लॉकडाउन के प्रावधान का अनुपालन सख्ती से कराएं.

कहीं भी जाने के लिए बताना होगा ठोस वजह

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से घोषित स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह जिले में गुरुवार से प्रभावी हो गया है, ये 29 अप्रैल शाम छह बजे तक रहेगा. इस दौरान बाजारों में सैलून, स्पॉट, कपड़ा दुकान, मोबाइल दुकान, घड़ी दुकान बंद रहेंगी. बाकी सभी दुकानें रात आठ बजे बंद हो जाएंगी. सड़कों पर बिना जरूरी घूमते पकड़े जाने पर 500 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा. साथ ही कहीं भी आने-जाने के लिए ठोस कारण बताना होगा. और पुलिस के समक्ष इसका प्रमाण भी प्रस्तुत करना होगा.

Follow us on WhatsApp