Search

मनरेगा के तहत गाय और बकरी शेड निर्माण में अनियमितता पर डीसी ने की कार्रवाई

Latehar: जिले में मनरेगा के तहत गाय एवं बकरी शेड निर्माण योजना में अनियमितता पाये जाने पर डीसी अबु इमरान ने कार्रवाई की है. स्वीकृति प्रदान किये जाने के मामले पर डीसी ने संज्ञान लेते हुए सभी स्वीकृत गाय एवं बकरी शेड निर्माण योजना को रद्द कर दिया है. नियम के तहत प्रत्येक पंचायत में अधिकतम पांच योग्य लाभुकों का पारदर्शी तरीके से पुनः चयन करने का निर्देश दिया है. जिले में मनरेगा योजना के तहत गाय शेड निर्माण कार्य की स्वीकृति किये जाने में उपायुक्त अबु इमरान को भारी पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. पदाधिकारियों के द्वारा गाय शेड निर्माण योजना की स्वीकृति की जांच करवायी गई, जिसमें विभिन्न पंचायतों में निर्धारित संख्या से अधिक गाय शेड निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान किये जाने के साक्ष्य मिले. इसे भी पढ़ें-विधायक">https://lagatar.in/mla-amba-prasad-inspected-the-proposed-road-with-officials/93834/">विधायक

अंबा प्रसाद ने अधिकारियों के साथ प्रस्तावित सड़क का किया निरीक्षण
इसके बाद उपायुक्त अबु इमरान ने कार्रवाई करते हुए स्वीकृत किये गये सभी गाय एवं बकरी शेड निर्माण को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp