Ramgarh: ओपीडी में महिला चिकित्सक के नहीं पहुंचने पर हंगामा पर उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार ने संज्ञान लेते हुए डॉ पूनम कुमारी चिकित्सक सदर अस्पताल रामगढ़ से स्पष्टीकरण पूछा है. साथ ही संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया है. बता दें कि सदर अस्पताल रामगढ़ में ओपीडी प्रातः 9:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक संचालित रहता है. चिकित्सक पूनम कुमारी 6 फरवरी 2025 को दोपहर 2:00 बजे तक सदर अस्पताल रामगढ़ के ओपीडी कक्ष में उपस्थित नहीं थीं.
लोगों द्वारा आरोप लगाया गया है कि चिकित्सक सदर अस्पताल में पूर्वाह्न 11:00-11:30 बजे तक आती हैं और दोपहर 3:00 बजे तक चली जाती हैं. जिससे दूर दराज के इलाकों से आने वाली महिलाओं को परेशानी होती होती है. वहीं डॉक्टर से दिखाने में दो-दो दिन तक चक्कर लगाना पड़ता है. इस संबंध में उक्त तिथि को बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने, कार्य के प्रति घोर लापरवाही एवं मनमानेपन को दर्शाने व सरकारी कर्मी के आचरण के प्रतिकूल रहने पर उक्त तिथि के लिए चिकित्सक पूनम कुमारी का वेतन स्थगित कर दिया गया है. चिकित्सक को अपना स्पष्टीकरण दो दिनों के अंदर सिविल सर्जन रामगढ़ डॉ महालक्ष्मी प्रसाद के माध्यम से उपायुक्त को समर्पित करना होगा. संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक उक्त तिथि के लिए चिकित्सक का वेतन स्थगित रहेगा.
इसे भी पढ़ें – भाजपा को जीत की बधाई, हम जनता के सुख-दुख में काम आते रहेंगे : केजरीवाल
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3