Ranchi : रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 25 मई को मतदान होना है. मतदान दिवस से एक दिन पूर्व पोलिंग पार्टियों को डिस्पैच सेंटर से रवाना किया जायेगा. निर्वाची पदाधिकारी रांची संसदीय क्षेत्र के राहुल कुमार सिन्हा ने बुधवार को मोरहाबादी स्थित डिस्पैच सेंटर, वाहन कोषांग एवं समाहरणालय स्थित सामग्री कोषांग में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. समाहरणालय में डीसी ने मतदान कर्मियों के लिए तैयार किये गये पैकेट्स/मेडिकल किट्स आदि का जायजा लिया एवं पैकेट्स तैयार कर रहे कर्मियों को सावधानी से दायित्वों के निष्पादन का निर्देश दिया. इसके बाद मोरहाबादी स्थित डिस्पैच सेंटर में चल रही तैयारियों को देखने पहुंचे. विधानसभावार मतदानकर्मियों को दिये जानेवाली सामग्री के वितरण की तैयारियों की जानकारी ली. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को ससमय कार्यों को पूरा करने को कहा. राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि मतदान कर्मियों को डिस्पैच के दिन कोई परेशानी न हो, इसे लेकर पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें. इसे भी पढ़ें : हेमंत">https://lagatar.in/no-relief-to-hemant-soren-from-supreme-court-sc-said-rejecting-the-petition-sibal-said-let-the-petition-be-withdrawn/">हेमंत
सोरेन को SC से राहत नहीं, कोर्ट ने कहा- याचिका खारिज कर रहे, सिब्बल बोले-याचिका वापस लेने दें [wpse_comments_template]
पोलिंग पार्टियों के डिस्पैच के लिए की जा रही तैयारियों का डीसी ने लिया जायजा

Leave a Comment