बोलीं, देशभक्त और देशद्रोही में फर्क नहीं पहचाना पीएम ने, किसानों को आंदोलनजीवी और परजीवी कहा
डीसी ने कार्यालय की साफ-सफाई का भी अवलोकन किया
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने शाखा में रक्षित इंडेक्स रजिस्टर, गार्ड फाइल, पेंशन प्रपत्र, पेंशन से संबंधित सभी मामले का समय से तामिले की स्थिति, कोषागार कर्मियों को आवंटित कार्य, कोषागार संपत्ति का सत्यापन सहित सभी प्रकार के संधारित पंजी और दस्तावेजों का निरीक्षण किया. साथ ही साथ कार्यालय की साफ-सफाई का भी अवलोकन किया। उपायुक्त ने कोषागार के कार्यो के निरीक्षण के बाद वज्र गृह का भी निरीक्षण किया. इस दौरान जिला कोषागार पदाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि कोषागार से संबंधित सभी कार्यों को पूर्ण रूप से अप टू डेट रखा गया है.कोषागार की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कोषागार पदाधिकारी सुबोध कुमार को समय-समय पर पेंशनरों के भुगतान के लिए जीवन प्रमाण पत्र का निरीक्षण करने की बात कही, ताकि आगे परेशानियों का सामना ना करना पड़े. इस दौरान उपायुक्त ने कोषागार की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया. इसे भी पढ़ें : रिम्स">https://lagatar.in/corona-sample-taking-family-of-deceased-in-rims-as-technician-family-forced-to-push-trolley-as-trolleyman/27413/">रिम्समें टेक्नीशियन बन मृतक के परिजन ले रहे कोरोना सैंपल, ट्रॉलीमैन बनकर ट्रॉली धकेलना बनी परिजनों की मजबूरी

Leave a Comment