Search

मटका किंग आनंद वर्मा, संदीप थापा समेत पांच अपराधियों को डीसी ने किया जिलाबदर, आठ को थाना में हाजिरी लगाने का आदेश

Ranchi : एसएसपी चंदन सिन्हा की अनुशंसा पर डीसी राहुल सिन्हा ने पांच अपराधियों को जिलाबदर किया है और आठ अपराधियों को थाना में हर दिन हाजिरी लगाने का आदेश दिया है. गौरतलब है कि कोतवाली डीएसपी ने संदीप थापा, मटका किंग आनंद वर्मा और बिट्टू मिश्रा को जिला बदर करने के लिए रांची एसएसपी से अनुशंसा की थी. ये हैं पांच अपराधी जिन्हें जिला बदर किया गया है 1. आनन्द वर्मा 2. बलिराम साहू 3. विजय सिंह उर्फ गेंदा सिंह 4. संदीप थापा 5. राजीव कुमार उर्फ बिट्टू मिश्रा इन आठ अपराधियों को थाने में हाजिरी लगाने आदेश 1. आकाश कुमार गुप्ता 2. कारो पाहन 3. छोटू लोहरा 4. मनमोहन लोहरा 5. अभिषेक शर्मा 6. मो. मुस्तफा उर्फ डुडू 7. अनिल कुमार सिंह 8. सुभाष साहू इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-lok-sabha-elections-61-90-voting-till-5-pm-60-26-voting-in-chatra-63-66-voting-in-hazaribagh-and-61-60-voting-in-koderma/">झारखंड

लोस चुनाव : शाम पांच बजे तक 61.90% मतदान, चतरा में 60.26%, हजारीबाग में 63.66% और कोडरमा में 61.60% वोटिंग
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp