Search

रांची: निजी विद्यालयों में फीस समिति व पीटीए गठन को लेकर डीसी करेंगे बैठक

Ranchi: डीसी मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा जिले के सभी मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी. यह बैठक झारखण्ड गजट के आलोक में प्रत्येक विद्यालय में फीस समिति तथा अभिभावक-शिक्षक संघ (PTA) के गठन को लेकर की जा रही है. बैठक 12 अप्रैल को अपराह्न 3:00 बजे समाहरणालय रांची के `बी` ब्लॉक स्थित कमरा संख्या 505 में होगी. इस बैठक में सभी निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की उपस्थिति अनिवार्य होगी. इसे भी पढ़ें – पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-reached-varanasi-inaugurated-and-laid-the-foundation-stone-of-44-projects-worth-rs-3880-crore/">पीएम

मोदी वाराणसी पहुंचे, 3,880 करोड़ की 44 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp